राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे को विजयी बनाने के लिए राजनांदगांव विधानसभा की कमान संभालने के बाद पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आज लोकसभा चुनाव कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की मैराथन बैठक ली। इस दौरान वे पार्टी द्वारा निर्धारित 36 समितियों के प्रभारीयों से एक-एक करके चर्चा की, उनकी समितियों के कार्य को विस्तार पूर्वक समझाया और आगामी चुनाव तक के कार्यों के लिए योजना बनाकर उसे पूरा करने का आव्हान किया।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में चुनाव अभियान को लेकर विस्तृत विचार विमर्श व एक-एक बिंदुओं पर चर्चा करके आवश्यक निर्णय लिए गए। इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हकीकत में भूपेश बघेल चुनाव मैदान से डरकर भाग रहे हैं, उनके चुनाव अभियान स्थिति इतनी लचर की वे अपने जनसंपर्क के दौरान किसी भी गांव में आधे घंटे का समय भी नहीं दे रहें हैं, उनके चुनावी दौरे में एक गाँव के लिए बमुश्किल से 10 मिनट का भी समय नहीं हैं, जहां वे जाते हैं स्वयं ही दो-चार बातें बोलकर आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को अपनी सभा में बोलने का मौका तक नहीं देते, क्योंकि उन्हे दाऊ का जिन्न परेशान किए हुए हैं, अभी से डरे सहमे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में जूझ जाने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का हैं, भारत को विकसीत राष्ट्र बनाने का हैं, अब हमारे अपने दशकों पुराने स्वपन भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने की कल्पना को साकार करने का अवसर आ गया है। अतः सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों के एक-एक मतदाताओं से मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भगीरथ प्रयास प्रारंभ करें।
श्री सिंह ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के विकास को जो गति प्रदान की है, वह किसी से छिपी नहीं है। प्रधानमंत्री के दृष्टि केवल देश के आर्थिक स्वावलंबन पर ही नहीं हैं, बल्कि वे देश के महिला, युवा, गरीब व मध्यम वर्ग की भी चिंता कर रहे हैं, वे इस वर्ग की समस्याओं से अवगत है, तभी उनके द्वारा देश के 80 करोड़ लोगों को अगले 5 वर्षों तक मुफ़्त राशन देने की योजना पर काम चल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का ईलाज पर खर्च सरकार कर रही हैं, जिससे मध्य वर्ग व गरीबों को खासी राहत मिली हैं।
बैठक के प्रारंभ में लोकसभा चुनाव के संयोजक मधुसूदन यादव ने बैठक की विषय वस्तु से अवगत कराया। वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, सुरेश एच लाल, संतोष अग्रवाल, सुरेश डुलनी, कोमल सिंह राजपूत, राजेन्द्र गोलछा, राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन, लीलाधर साहू, तरुण लहरवानी, हर्ष रामटेके, रोहित चंद्राकर, पारूल जैन, आभा तिवारी, देवकुमारी साहू, मधू बैद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
