भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग से ही समाज और देश आगे बढ़ेगा – राजेश श्यामकर

1

*भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग से ही समाज और देश आगे बढ़ेगा – राजेश श्यामकर

राजनांदगांव ।* प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती अंबेडकर वार्ड में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अंबेडकर जयंती कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर शामिल हुए। साथ ही साथ अंबेडकर वार्ड में अंबेडकर जयंती के रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को राजेश श्यामकर के द्वारा बच्चों को उत्साहित करते हुए मेमोंटो और प्रमाण पत्र भी दिया गया।श्री श्यामकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ते जा रहे हैं। तथा संस्कृति संस्कार में भी पहले से काफी बदलाव होने लगे हैं। इसका मुख्य कारण समाज शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देने के कारण समाजिक रीति-रिवाजों में भी पहले से बहुत अच्छा सुधार हुआ है। 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबासाहेब के योगदान को अपने बातों में विस्तार पूर्वक बताएं जिसमें शिक्षा से ही समाज और देश आगे बढ़ेगा। सभी को अंबेडकर जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम हेमंत मेश्राम, राजा नेमपांडे, नवीन मेश्राम, विशाल गड़े, रितेश मेश्राम, राहुल बाडेबुचे, कांति वासनिक, राजू रामटेके, कमलेश मेश्राम, राकेश शेडे, पिंकी झुमके, लच्छू बोरकर, त्रिशिक मेश्राम, सुनीता शेडे, मनोरमा शेडे, कस्तूरी गड़े, बिलजी बाई सहित समाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।