राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे कल 20 अप्रैल, शनिवार को अपना जनसंपर्क अभियान कबीरधाम जिले के रणवीरपुर मंडल के ग्राम गेंदपुर से प्रारंभ करेंगे तथा दोपहर बाद पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे सुबह 10 बजे कवर्धा से प्रस्थान कर ग्राम गेंदपुर पहुंचेंगे, फिर वे बाजार चारभाठा, वीरेंद्रनगर, सिंघनगढ़ में घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांगेगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे पंडरिया मंडल के मोहतरा से अभियान प्रारंभ करके ग्राम रमतला, पेंड्री, दलपूर्वा, सोमनापुर, बांधा, तिलाईभाठ होते हुए ग्राम पाढ़ी पहुंचेंगे एवं जनसंपर्क करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम कवर्धा में करेंगे।