राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के कल 15 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों पर महतारी वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। इस सम्मेलन में प्रत्येक स्थान पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया हैं। इन सम्मेलन में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण साहू, महामंत्री पारूल जैन व देवकुमारी साहू उपस्थित रहेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सम्मेलन की शुरूआत ग्राम टेड़ेसरा से होगी, यहां सुबह 11 बजे होने वाले महिला सम्मेलन की व्यापक तैयारी ग्रामीण मंडल द्वारा की गई हैं, इसके लिए ग्राम के गौठान मैदान में विशाल पंडाल की व्यवस्था की जा रही हैं। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे ग्राम सुरगी में महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन होगा, इसके बाद शाम 5 बजे राजनांदगांव शहर के श्रमिक बहुल क्षेत्र शंकरपुर में आयोजन रखा गया हैं। उल्लेखनीय हैं की महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की भाजपा सरकर ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, जिसे सरकार बनने के बाद पूरा कर लिया गया हैं। इसी प्रकार देश की दस करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देकर धुंए भरे चूल्हे से मुक्ति प्रदान की गई हैं। महिलाओं की मर्यादा को ध्यान में रख कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्यारह करोड़ महिलाओं को शौचालय उपलब्ध कराकर उनके जीवन में एक नई रौशनी लायी गई। तीन करोड़ महिलाओं को पीएम मातृ वंदना के अंतर्गत मातृत्व सेवा का लाभ दिया गया तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा व विधानसभाओं में आरक्षण से सशक्त भागीदारी की राह आसान की गई। इन्ही सब बातों को लेकर महिला वंदन सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा हैं।