राजनांदगांव। केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से से काम कर रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास-कार्यालय में सीबीआई द्वारा 26 मार्च को द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर विपक्ष के कांग्रेस नेताओं पर दबाव बना रही है। जबरदस्ती कार्यवाही कर उनका मोबाइल जब्त कर नजरबंद कर अपराधी की तरह व्यवहार किया गया, जिसको लेकर शहर जिला व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा 27 मार्च को जयस्तंभ चौक पर भाजपा व सीबीआई का पुतला दहन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल एआईसीसी के सचिव व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के भिलाई निवासध्कार्यालय में सीबीआई द्वारा कार्यवाही करते हुए उनके मोबाइल जब्त कर नजरबंद कर दुर्व्यवहार किया गया, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में गुरूवार 27 को जयस्तंभ चौक पर भाजपा व सीबीआई का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने की नियत से 26 मार्च को भाजपा के इशारे पर महादेव एप को लेकर सीबीआई द्वारा छत्तीसगढ़ के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के निवास व कार्यालय में छापेमार कार्यवाही कर परेशान किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। भूपेश बघेल की लोकप्रियता को भाजपा सहन नहीं कर पा रही है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जनहित व किसानों के लिए काफी काम किए है, जिसके कारण भाजपा डरी हुई। महादेव एप, शराब घोटाला व अन्य प्रकरण को लेकर मात्र बदनाम करने का काम कर ही है भाजपा सरकार। कुछ दिन पूर्व ईडी द्वारा छापेमार कार्यवाही की जिस पर कुछ नहीं मिला तो अब वे सीबीआई को भेजकर परेशान कर रही है। कुल मिलाकर राजनीति दुर्भावनावश यह कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस इससे डरने वाले नहीं है और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार करती है। केन्द्र की तानाशाह मोदी व प्रदेश की भाजपा सरकार जानबूझकर कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने उन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसका हम कांग्रेसजन कड़ा विरोध करते है।
पुतला दहन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, जिपं सदस्य विभा साहू, महेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, पदम कोठारी, सुदेश देशमुख, पीसीसी महासचिव मेहुल मारू, महामंत्री झम्मन देवांगन, पंकज बांधव, अभिमन्यु मिश्रा, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, पार्षद हफीज खान, सतीश मसीह, अशोक फडनवीस, रौशनी सिन्हा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, अजय मारकंडे, रतन यादव, डा. नरेन्द्र साहू, संध्या साहू, सुरेन्द्र देवांगन, मामराज अग्रवाल, हेमू सोनी, रेखा, चेतन सिन्हा, संदीप जायसवाल, राज यादव, संदीप सोनी, सुरेन्द्र गजभिये, सागर ताम्रकार, शौर्य वैष्णव सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।