भक्ति रस में डूबा बसंतपुर, मां शारदा युवा मंच द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन

4

राजनांदगांव। बसंतपुर वार्ड क्रमांक 46 स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार, 28 सितंबर की रात्रि मां शारदा युवा मंच द्वारा नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजक सुनील सेन एवं मंच के युवा साथियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन डागा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद जैनम बैद, पार्षद राजेश यादव, पार्षद शेखर यादव, बिट्टू गुप्ता, भरत साहू, गोलु गुप्ता, केजू राम ठाकुर, बलिराम यादव, पुनाराम यादव समेत वार्ड के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जहां मां शारदा युवा मंच के आयोजक सुनील सेन एवं साथियों ने पुष्पहार एवं गुलाल तिलक लगाकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
भजन संध्या में संस्कारधानी के ख्यातिप्राप्त कलाकारों सनी गजभीम, शुभम यादव एवं कृति बख्शी ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत, जसगीत, हिंदी व छत्तीसगढ़ी धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया और श्रद्धालु झूमते नजर आए।
कार्यक्रम का सफल संचालन राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित व्याख्याता थंगेश्वर कुमार साहू ने किया। उनके सुगठित संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडली द्वारा कलाकारों का गुलाल तिलक कर, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही समस्त अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जनक यादव, अनिल (दादू) यादव, बडू यादव, छोटू यादव, नागेश यादव, बच्चन सेन, जय जायसवाल, राहुल बघेल, गोलु यादव, विनोद यादव, देवनन्द यादव, अशोक यादव, पीतांबर साहू, ज्ञान ठाकुर, सोमेश यादव, उमेद यादव, शैलेश पाल, कुलदीप यादव, नेमी यादव, छोटू ठाकुर एवं चमन यादव का विशेष योगदान रहा।
श्रद्धा, समर्पण और संगीत की इस अद्भुत संध्या ने बसंतपुरवासियों को एक भक्ति-भाव से परिपूर्ण यादगार अनुभव दिया।