बिजली के दाम में वृद्धि भाजपा सरकार की प्रायोजित लूट : कुलबीर सिंह छाबड़ा

0

राजनांदगांव। छग की भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना बंद कर लाखों गरीब जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है। पूर्ववती कांग्रेस सरकार की हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा की छूट दी थी जिसे बंद कर बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर भाजपा सरकार की प्रायोजित लूट रही है। बढ़े हुए बिजली बिल से आमजनों में काफी आक्रोश दिख रहा है जिसको लेकर शहर कांग्रेस द्वारा सोमवार को विद्युत विभाग का घेराव तालेबंदी कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 13 अक्टूबर सोमवार को कैलाश नगर स्थित विद्युत कार्यालय का विरोध प्रदर्शन कर तालेबंदी की गई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सांय सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय 5 वर्षों तक बिजली उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ योजना दी जा रही थी उसे भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है उसे पुनः चालू कराने व स्मार्ट मीटर को बंद करने और विद्युत विभाग पर लगातार विद्युत कटौती की जा रही जिसको लेकर कार्यालय में तालेबंदी की गई। कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को रोजगार तो नहीं दे पाई किन्तु वहीं सरकार जनता को लूटने में लगी है। वहीं कांग्रेस सरकार के समय लोगों रोजगार देेने कई योजनाएं संचालित थी जिसे सांय सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार बिजली बिल हॉफ योजना शुरू किया जिससे प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलता था उसे छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने बंद कर हर उपभोक्ता का औसतन बिजली बिल दुगुना हो गया है। बढ़े हुए बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो गई है। कांग्रेस पार्टी राज्य की भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है, भाजपा अपना खजाना भरने में लगी है।

भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है वह निंदनीय है, हम कांग्रेसजन इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ जमीन की लड़ाई लड़ने तैयार है।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमचंद बाफना, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, इकरामुद्दीन सोलंकी, जयनारायण सिंह, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, ननि नेताप्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, अशोक फडनवीस, रूबी गरचा, हफीज खान, पंकज बांधव, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नासिर जिंदरान, मोहनी सिन्हा, अभिमन्यु मिश्रा, उत्तर ब्लाक अध्यक्ष माया शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, पार्षद अमिन हुद्दा, सतीश मसीह, छोटेलाल रामटेके, शकील रिजवी, अमित खंडेलवाल, भरत सोनी, बबलू कसार, मुस्तफा जोया, सुरेन्द्र देवांगन, अरशद खान, खिलेश बंजारे, भूषण शर्मा, दुलारी साहू, नवीन जायसवाल, मनीष साहू, नारायण सोनी, प्रतिमा बंजारे, अंकेश बाफना, संजय साहू, डा.राकेश कुमार, अनिल ठाकुर, निकाल नकवी, संदीप जायसवाल, विनोद यादव, नीरज कन्नौजे, रूपेश साहू, मोहम्मद इब्राहिम, नासिर खान, दीनू साहू, संदीप सोनी, अवधेश प्रजापति, अमित जंघेल, शिवम गढ़पायले, चेतन सिन्हा, हर्ष खोब्रागढ़े, शौर्य वैष्णव, ठाकुराम साहू, रूद्र राजपूत, रामनाथ निर्मलकर, दुर्गेश धीवर, परस लहरे, मोहन खरे, इशांक खान, प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उपस्थित कांग्रेसजनों का ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने आभार व्यक्त किया।