बारिश में जलमग्‍न हो जाता है जिला अस्‍पताल, अतिक्रमण हटाकर नाला चौड़ा करने नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने नगर निगम जन चौपाल में रखी मांग

47

बारिश में जलमग्‍न हो जाता है जिला अस्‍पताल, अतिक्रमण हटाकर नाला चौड़ा करने नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने नगर निगम जन चौपाल में रखी मांग

राजनांदगांव। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जिला अस्‍पताल के सामने से गुजरने वाले नाले की मरम्‍मत और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इसके लिए उन्‍होंने निगम आयुक्‍त को जन चौपाल में पत्र सौंपा है। उन्‍होंने कहा कि – बारिश को कुछ वक्‍त ही बचा है। अक्‍सर बरसात के पानी से ओवरफ्लो होने वाले नाले के पानी में अस्‍पताल डूब जाता है,वक्‍त रहते इसका उपाय करना आवश्‍यक है।

वार्ड नं. 42 राजीव नगर से जिला चिकित्‍सालय से होते हुए मोहारा जाने वाला नाला जिला अस्‍पताल के लिए आफत बन जाता है। यदु ने कहा कि – इस नाले की चौड़ाई आगे जाकर कम हो गई है।

नतीजतन अस्‍पताल के सामने ही नाला ओवरफ्लो हो जाता है। गंदा पानी अस्‍पताल परिसर में घुस जाता है। जिससे जिले भर से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्‍होंने कहा कि – यही नहीं इसके चलते उपचार भी प्रभावित होता है और संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है।

इस पानी के साथ ही विषैले सांप, बिच्‍छु भी अस्‍पताल में घुस जाते हैं जो कि बड़ा खतरा है। इस नाले के ओवरफ्लो होने से जिला अस्‍पताल परिसर सहित आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित होते हैं‍

जिससे निकाय क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्‍या का सामना करना पड़ता है। नेता प्रतिपक्ष यदु ने बारिश शुरु होने से पहले इस समस्‍या के निदान की मांग रखी है।

बारिश में जलमग्‍न हो जाता है जिला अस्‍पताल, अतिक्रमण हटाकर नाला चौड़ा करने नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने नगर निगम जन चौपाल में रखी मांग