बहनों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांध कर लिया सुरक्षा का वचन

2

राजनांदगांव। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी के नेतृत्व में भूमिका मंडल की महिलाओं ने घुमका थाना में जाकर थाना प्रभारी सहित आरक्षकों को राखी बांधकर राखी का पर्व धूमधाम से मनाया, जिसमें सभी बहनों द्वारा पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे, जहां सभी बहनों ने राखी बांधकर सभी बहनों की सुरक्षा का वचन लिया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से पुलिस का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम त्योहार पर अपने-अपने घर नहीं जा पाते हैं तो किसी को ऐसा न लगे कि उनकी कलाई सूनी रह गई।
इस अवसर पर नूतन साहू, संगीत यादव, शांति निर्मलकर, सरिता साहू, नगीना निर्मलकर, हेमिन लाऊत्रे, अजय ठाकुर, सौरभ, रविन्द्र रामटेके, घुमका थाना प्रभारी टीकाराम पटेल, घुमका स्वास्थ्य केंद्र के डा. एनके टंडन उपस्थित थे।