बसपा नेता शमसूल ने आबकारी अधिकारी ने नए शराब दुकान खोलने पर रोक लगाने चलित शराब दुकान बनाकर शहर के मुख्य मार्ग से रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

24

राजनांदगांव। बहुजन समाज पार्टी के नेता व पूर्व महापौर प्रत्याशी शमसूल आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ आबकारी विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर की मंशा के खिलाफ शहर में एक भी नई शराब दुकान खुलने पर रोक लगाने के लिए चलित शराब दुकान बनाकर पूरे शहर के मुख्य चौक म्युनिस्पल स्कूल गांधी सभागृह के सामने से निकलकर महावीर चौक जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक तथा गुरूनानक चौक तक रैली निकाली, जहां नायब तहसीलदार गंगाधर राव द्वारा गुरूनानक चौक पर आश्वासन देकर ज्ञापन ले लिया गया।
बसपा नेता शमशुल आलम ने कहा कि दोनों पार्टी भाजपा और कांग्रेस जब विपक्ष में रहते हैं, तो शराब बंदी की बातें करते हैं और जब सत्ता में आते हैं, तो शराब की नई-नई दुकान पर नए-नए ब्रांड लाकर जनता के बीच परोस देते हैं। इस तरह तुममें अभी संस्कारधानी राजनांदगांव जिलेभर में आठ दुकान खोलने की बातें सामने आई है। पता चला है कि शासन द्वारा भी इसकी अनुमति दे दी गई है, पर बहुजन समाज पार्टी संस्कारधानी को शराबधानी नहीं बनने देगी, जहां मोदी जी के ट्रिपल इंजन की सरकार में रोजगार की बात चुनाव के पहले की जा रही थी, आज युवाओं के हाथ में रोजगार के बजाय शराब और बीयर की बोतल थमा दी गई है। वहीं दूसरी ओर सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर द्वारा शहर के बीचों-बीच जिस पवित्र चौक को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया है, वहां पर भी शराब दुकान खोल दी गई है, जिस समुदाय विशेष के लोग बहुत आहत हैं, जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए तथा सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर के ऊपर पूर्व में भी जहां शराब दुकान खोली जाती है, उस व्यक्ति से कमीशन लेने के आरोप लगा चुके हैं और उन पर कार्यवाही भी हो चुकी है, पर उनके कार्यों में पहले की अपेक्षा में बदलाव देखने को नहीं मिलता है। अब जिस ब्रांड की शराब की मांग जनता द्वारा की जाती है, उसे ब्रांड को काउंटर से हटाकर ऐसे ब्रांड की शराब बेची जा रही है जिसमें श्री राठौर को भर-भर के कमीशन मिल रहा है। साथ ही जिस रफ्तार से वह शराब दुकान शहर और जिले में खुलवाना चाहते हैं, उस पर भी कमीशन लेने की संभावना उनके पूर्व रिकॉर्ड को देखते हुए बनती है।
बसपा नेता समसुल आलम ने सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर के कार्यों की जांच के लिए कार्यवाही न होने की स्थिति में ईओडब्ल्यू को पत्र लिखने की बात कही है। साथ ही पता चला है कि अर्जुनी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ के बेलगांव व बोरतलाब तरफ कोचियों द्वारा प्रचुर मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। शराब भट्टी के सुपरवाइजरों का और आबकारी के सब इंस्पेक्टर का पूरा सहयोग कोचियों को प्राप्त है, जिसे सहायक आबकारी आयुक्त के इशारों पर किया जा रहा है, इसकी भी जांच करवाई जाए। डोंगरगढ़ के आबकारी ऑफिस में कुछ ऐसे लोग बैठते हैं, जो आबकारी के किसी पद में नहीं है, जिसकी पूरी जानकारी सब इंस्पेक्टर उज्ज्वल को है।
बसपा नेता शिव शंकर ने बताया कि कई बार आरटीओ के अधिकारी आनंद शर्मा के खिलाफ भी भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के सबूत के साथ जिलाधीश को ज्ञापन दिया जा चुका है, पर कार्यवाही नहीं हुई है, इसलिए चलित शराब दुकान में प्रतीकात्मक शराब के साथ 1 गाड़ी रखकर आरटीओ के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया।
पूर्व बसपा महापौर प्रत्याशी शमसूल ने कहा कि लोकप्रिय महापौर मधुसूदन यादव द्वारा चुनाव के पहले आंबेडकर चौक से शराब दुकान हटाने की बात भी कही गई थी, पर इस बात में ट्रिपल इंजन फैल हो गया है, जो भाजपा कहती थी कि-हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, वही भाजपा जिस प्रकार कोचियागिरी करवाने में आमादा है, उससे प्रतीत होता है कि अब भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री से लेकर नगर निगम के नेताओं की सोच हो गई है-हमने बनाया है अब हम ही बिगड़ेंगे।
नायब तहसीलदार राव ने गुरुनानक चौक में ज्ञापन लेकर तत्काल प्रभाव से बात को ऊपर पहुंचकर कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया है। जनता द्वारा इस रैली को पूर्णरूप से समर्थन मिलता दिखाई दे रहा था।
इस अवसर पर बसपा नेता शमसूल आलम के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर, जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रविता लखड़ा, पार्षद प्रत्याशी वासुदेव मेश्राम, वरिष्ठ शकुंतला राउत, नमन पटेल, ऋषभ रामटेके, मैडी, संदीप सूर्यवंशी, मनोज पटेल, रामेश्वर पटेल, चैन सिंग, महिलाओं में मुख्य रूप से संजू मेश्राम, अंजू खोब्रागढ़े, प्रमिला यादव, सरोजनी कंवर, उलमत यादव, सुरेखा मेश्राम, शुक्रतारा, माया भीमते, इशरत परवीन, कीर्ति यादव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।