बरेठटोला पुल के पास घेराबंदी कर शराब कोचिया को पुलिस ने पकड़ा

3

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी छुरिया के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं उनि ओम साहू के थाना छुरिया क्षेत्र में जुआ, शराब आदि गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये भ्रमण पर रवाना हुई थी कि दिनांक 04.11.2024 को अवैध शराब बिक्री की मुखबीर सूचना पर ग्राम बरेठटोला पुल के पास पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की कार्यवाही की गई। आरोपी राकेश निर्मलकर पिता गणेश राम, उम्र 35 साल, साकिन ग्राम नागरकोहरा, चौकी चिचोला को 18 पौवा अवैध शराब कीमती 2140 रूपये एवं बिक्री रकम 210 रूपये के साथ पकड़े जाने पर जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही कर थाना छुरिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।