*बजट – 2025**विकसित भारत की ओर अग्रसर करने वाला बजट मध्यम वर्ग, गरीबों, युवाओं एवं किसानों लिए बड़ा तोहफा
*मध्यम वर्ग के लिए बडी राहत 12 लाख तक आय पर कर फ्री। कर की राहत से व्यापारी वर्ग में हर्ष की लहर।*
*इन्टरनेट एवं ब्राडबैण्ड की त्रीवता को बढाई जायेगी।* *एमएसएमई और स्टार्टअप पर विशेष फोकस, युवाओं के लिए एमएसएमई एवं स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दिया गया है। एवं सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्तुत किया गया।*
*अगले सप्ताह आयकर पर नया बिल प्रस्तुत किया जायेगा।* *गंभीर बिमारियों के मंहगी दवाईयों में कस्टम डयूटी फ्री करनें का प्रस्ताव .. बड़ी राहत।*
*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 के विकसित भारत की ओर अग्रसर ।**वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई एवं अभिनंदन करते हैं राजनांदगांव से राजेश डागा, जिला अध्यक्ष कैट आलोक बिंदल ,संजय तेजवानी