प्रितिका माखीजा बनी प्रिंसेस ऑफ राजनांदगांव , जीता खिताब
वैलेंटिनो डांस स्टूडियो और 3rd ऑई प्रोडक्शन हाउस कार्यक्रम के आयोजक है
17जुन को पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता पे जज रहे मि. आशीष साहू , मिस आस्था मिश्रा , मि अभिषेक मिश्रा , और मि जुनेथ के रूप पे थे ।
जिसपे 4-8 साल पे गर्ल्स पे वन्या वैष्णव और बॉयस पेचाहत पटेल,दूसरे स्थान पे सिद्धि साहू, देवांश विरवानी रहे , तीसरे स्थान पे दितिशा साहू और खुशाग्र साहू रहे विजेता रहे , 9-13 साल पे गर्ल्स पे *प्रीतिका मखीजा* और बॉयस पे अविष्य आहूजा, दूसरे स्थान पे मनरूप कौर और लक्ष्य कुर्रे , तीसरे स्थान पे स्नेह शाहनी और संस्कार शर्मा विजेता रहे , वही 14-18 साल पे गर्ल्स पे रेहमा वर्मा और बॉयस पे भौमिक मेश्राम , दुसरे स्थान पे दृस्टि साहू और हर्ष वर्मा , तीसरे स्थान पे वरुण गंगवानी विजेता रहे ।साथ हि यू टूब वोटिंग पे आशिता गुप्ता , वंशिका लालवानी, नील बत्रा और चहल साहू विजेता बने ।मुख्य अतिथि निखिल द्विवेदी , हेमा देशमुख , निमिषा ठक्कर , किसून यदु , आशीष डोंगरे, गुर्बेज सिंह मखीजा , रविंद्र यादव और रायपुर से अभिषेक बोरकर जी शामिल हुए ।