प्रधानमंत्री उज्ज्वला 3.0 लाभार्थि चयन प्रक्रिया शुरू *राजनांदगांव को 5600 नये कनेक्शन मिलेंगे ई केवायसी करवाना अनिवार्य

43

प्रधानमंत्री उज्ज्वला 3.0 लाभार्थि चयन प्रक्रिया शुरू *राजनांदगांव को 5600 नये कनेक्शन मिलेंगे* ई केवायसी करवाना अनिवार्य

राजनादगांव – भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला के तहत 25 लाख अतिरिक्त नि: शुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किये हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इस महत्वाकांक्षी योजना के उज्ज्वला 3.00 में उन सभी गरीब परिवारों की महिलाएं जिनके परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं है, वे आवेदन कर सकते हैं।

उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।राजनांदगांव जिले से इस तृतीय चरण के प्रचार प्रसार की शुरूवात कर देश भर के 25 लाख स्वीकृत कनेक्शन में 2.33 लाख छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उसमें से 5600 आवेदकों को यह कनेक्शन नि: शुल्क दिया जाना हैं।

यह जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से श्री *नीतिन चौहान राज्य स्तरीय समन्वयक SLC पेट्रोलियम विभाग* ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू की गई थी, योजना की शुरूवात से लेकर अब तक 10.33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं।उज्ज्वला के घर घर तक विस्तार से महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुधारों, घरों में धुएं से होने वाली जोखिमों में कमी और घरेलू श्रम में कमी की दिशा में सरकार के प्रयासों की ओर और गति प्रदान करता हैं।

स्वच्छ रसोई ईंधन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को सुरक्षित किफायती खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्दता को दर्शाता हैं।

जिला उज्ज्वला समिति के प्रभारी संयुक्त जिलाधीश श्री अंकित चौहान ने बताया कि आवेदक की पात्रता आवेदक द्वारा प्रस्तुत वंचना/घोषणा पत्र के आधार पर तय की जावेगी और जिला उज्ज्वला समिति DUC द्वारा सत्यापन के पश्चात ही कनेक्शन जारी किये जावेंगे। श्री अंकित चौहान ने यह भी बताया कि जिले में‌ अब तक 1.33 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं तथा वर्तमान में उज्जवला 3.0 के तहत जिले में 5600 नये कनेक्शन लाभार्थी परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में श्री *दिलीप मीणा भारत पेट्रोलियम के छतीसगढ़ टेरेटरी मैनेजर* ने उज्ज्वला कनेक्शन के लिए आवेदकों को नजदीकी एलपीजी वितरक के पास जाकर या आनलाइन pmuy. gov. in में अथवा नजदीकी कामन सर्विस के माध्यम से आवेदन भरें जा रहे हैं।

राजनांदगांव में जिला प्रशासन के माध्यम पर जनपद पंचायत के द्वारा ग्राम सचिवों के द्वारा आवेदन-पत्र एकत्र किया जाकर गांव से सम्बंधित गैस एजेंसियों को यह आवेदन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। श्री मीणा ने आवेदन के लिए (1) केवायसी आवेदन फार्म के साथ पासपोर्ट आकार की २ फोटो , (2) निवास प्रमाणपत्र केवल तब , जब आधार में दर्ज पता वर्तमान पते से अलग हो।(3) परिवार की संरचना में राज्य सरकार द्वारा जारी राशनकार्ड या अन्य कोई दस्तावेज (4 ) आधार आवेदक और राशनकार्ड में उल्लेखित सभी वयस्क सदस्यों का आधार (5) आवेदक के नाम का बैंक खाता पासबुक की प्रति या रद्द चेक तथा (6) वंचना/घोषणापत्र को भर कर दिया जाना हैं।

*श्री मंगेश डोंगरे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के छत्तीसगढ़ रीजनल मैनेजर* ने पीएमयूवाय लाभार्थियों में एलपीजी की खपत लगातार बढ़ने की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3.01 रिफिल प्रतिवर्ष से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर यह 4.47 रिफिल प्रतिवर्ष हो गयी है।

प्रेस वार्ता में *श्रीपद बक्शी, डिवीजनल एलपीजी हेड ,इंडियन आयल* ने उज्ज्वला योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा बिना सुरक्षा राशि के सिलेंडर, प्रेसर रेग्यूलेटर, सुरक्षा श्री तथा घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड नि:शुल्क प्रदान करने तथा आयल कंपनीयों द्वारा नि:शुल्क गैस चूल्हा और पहली रिफिल दिया जाना बतलाया। जिला उज्ज्वला समिति प्रभारी श्री अंकित चौहान संयुक्त जिलाधीश ने उज्ज्वला आवेदकों के बायोमेट्रिक्स आधार प्रमाणीकरण की अनिवार्यता बतलायी।पत्रकारों के प्रश्न पर यह भी बतलाया गया कि वर्तमान और पूर्व सभी उपभोक्ताओं को प्रतिबर्ष आठवीं रिफिल के पूर्व बायोमेट्रिक करवाना अनिवार्य।

*प्रेस वार्ता के प्रारंभ में निर्मल माहेश्वरी प्रबंधक इंडेन रायपुर DO,* ने अधिकारियों का परिचय दिया।इस अवसर पर जिला *एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन* , सहायक खाद्य अधिकारी *द्रोण कामडे* व अन्य आयल कंपनियों के अधिकारीगण उपस्थित थे।