प्रदेश सचिव जयंत पहुंचे दिल्ली, राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर एनएसयूआई से संबंधित विषयों पर की चर्चा

11

राजनांदगांव। प्रदेश सचिव जयंत बघेल एनएसयूआई कार्यालय दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों के विषयों को लेकर चर्चा की। साथ ही 2018 चुनाव में एनएसयूआई की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही थी, वैसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई जिम्मेदारियों के साथ छात्रों एवं जनता के बीच काम करेगी। एनएसयूआई की महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयों को लेकर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं खासकर युवाओं में काफी जोश है, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में एनएसयूआई की जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ गई है।