राजनांदगाव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहें हैं। वे खैरागढ़, राजनांदगांव तथा डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा लेंगे व अनेक स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल प्रभारी योगेश दत्त मिश्रा, अशोक लोहिया व अमर लालवानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गृह मंत्री श्री शर्मा सुबह 11 बजे खैरागढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय नेता तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह की 14 अप्रैल को प्रस्तावित महती जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, फिर वे दोपहर 12 बजे राजनांदगांव आकर वेसलियन आडिटोरियम में आयोजित चाय पर चर्चा के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के आलोक श्रोती, गोलू सूर्यवंशी, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह व जितेंद्र साहू को दी गई है। इसी प्रकार वे शाम 4 बजे डोंगरगाँव विधानसभा के ग्राम बाकल में, शाम 5 बजे ग्राम मचानपार, शाम 6 बजे ग्राम मारगांव तथा रात्रि 7 बजे ग्राम रामपुर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।