प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के पुण्यतिथि में शामिल हुए पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल

2

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद, करुणामयी, मां मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर डोंगरगढ़ पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल विभिन्न स्थानों में उन्हें नमन करने पहुचे। पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ने अपने कार्यकाल में विभिन्न जगह मूर्ति स्थापना का कार्य कर समाज को जागरूक करने का कार्य किया। ग्राम करेला, घुमका, भटगांव, ठेलकाडीह, पदुमतरा, तिलई, खैरझिटी पहुंचकर ममतामयी मिनीमाता जी के पुण्यतिथि पर उपस्थित हुए, जहां मिनीमाता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात समाज के बुद्धजीवियों के साथ चर्चा कर उनसे मुलाकात किये।