पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासी करेंगे भूख हड़ताल पार्षद गगन आईच के नेतृत्व मेँ पीड़ित जनता ने दिया निगम प्रशासन को चेतावनी

74

पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासी करेंगे भूख हड़ताल पार्षद गगन आईच के नेतृत्व मेँ पीड़ित जनता ने दिया निगम प्रशासन को चेतावनी

राजनांदगांव, रामकृष्ण वार्ड कौरिनभाठा के आम लोगों ने पेयजल की आपूर्ति से परेशान होकर आज नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरने पर तमाम पीड़ित वार्डवासी भूख हड़ताल पर बैठेंगे l

पार्षद गगन आईच ने बताया कि निगम प्रशासन को बार – बार बोलने के बावजूद अमृत मिशन अंतर्गत पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया हैं, वार्डवासियो द्वारा होली पर्व अर्थात मार्च महीने के पूर्व से पेयजल समस्या के सुधार को लेकर लगातार मांग किया जा रहा हैं लेकिन निगम प्रशासन द्वारा सिर्फ सर्वे ही किया गया हैं l

पेयजल की समस्या आज तक सुधरी नहीं है l आज आम जनता त्रस्त है और अमृत मिशन मस्त हैं l करोड़ों रूपये का अमृत मिशन कार्य आज धरातल में जीरो साबित हो रहा हैं l

श्री गगन आईच ने आगे बताया कि आज पेयजल की समस्या इतना विकराल रूप लेते जा रहा हैं कि कई जगह पर पानी का फोर्स नहीं आ रहा हैं तो कई घरों मेँ अब तक कनेक्शन ही नहीं दिया गया हैं l

पेयजल की इस मुलभुत समस्या से जूझ रहें कौरीनभाठा क्षेत्र के पीड़ित आमजनता ने निगम प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा हैं कि इस पेयजल समस्या को गंभीरता से लेकर एक सप्ताह के अंदर नहीं सुलझाया गया तो पीड़ित आमजनता भूख हड़ताल में बैठेंगे, और इसका जिम्मेदार निगम प्रशासन होगा ll

इसी क्रम मेँ माँ पाताल भैरवी मंदिर प्रक्षेत्र तथा खंडेलवाल कॉलोनी, वैशाली नगर सहित वार्ड के कई और भी ऐसे जगह हैं जहाँ पर अमृत मिशन का नया कनेक्शन छूटा हुआ है ll

ज्ञात हो कि गत वर्ष इसी पेयजल समस्या के सुधार को लेकर कमला कॉलेज के पास ढाई घंटे तक सड़क जाम करते हुए उग्र आदोलन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री, नगरी प्रशासन मंत्री का पूतले जलाये गए थे

पेयजल समस्या को लेकर वार्डवासी करेंगे भूख हड़ताल पार्षद गगन आईच के नेतृत्व मेँ पीड़ित जनता ने दिया निगम प्रशासन को चेतावनी