राजनांदगांव। 26 मई को देर रात्रि टेलीफोन से सूचना मिली कि ग्राम कुकुरमुड़ा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। प्राप्त सूचना की जानकारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच सूचना तस्दीक किया। ग्राम कुकुरमुड़ा घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर मृतक को गांव के गणेश निषाद पिता आशाराम निषाद, उम्र 23 साल, ग्राम कुकुरमुड़ा के रूप में पहचान हुआ। जानकारी के मुताबिक मृतक गणेश निषाद आरोपी शुभम निषाद का फुफेरा भाई है। घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ पर गांव के ही शुभम निषाद के साथ पुरानी रंजिश और पैसे की लेन-देन की बात पर से वाद-विवाद होने बात सामने आई थी। आरोपी शुभम निषाद घटना स्थल पर आकर मृतक गणेश निषाद से पुरानी रंजिश के वजह से पैसे मांगते झगड़ा विवाद कर बबूल के लकड़ी से डंडा से गणेश निषाद के कमर और सिर तब तक मारते रहा जब तक खून से लथपथ होकर निढाल होकर जमीन पर न गिर गया। आरोपी शुभम निषाद घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। तत्काल आरोपी के धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे दल-बल सहित आरोपी के सकुनत पर दबिश दिया, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। हालात से पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे, एसडीपीओ खैरागढ़ लालचंद मोहले को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर आरोपी की पतासाजी हेतु अलग-अलग दिशाओं में टीम रवाना किया गया। फलस्वरूप आरोपी शुभम निषाद को 24 घंटे के भीतर दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ पर मृतक से पुरानी रंजिश व पैसे की लेन-देन होने की बात पर झगड़ा-विवाद कर डंडा से मारकर मौत के घाट उतारना स्वीकार करते घटना में प्रयुक्त डंडा को पुलिस के सामने पेश किया है। आरोपी शुभम निषाद पिता सुरेश निषाद, उम्र 22 साल, निवासी कुकुरमुड़ा, थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को दिनांक 27 मई 2024 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे, निरीक्षक अनिल शर्मा, शक्ति सिंह उपनिरीक्षक बिलकिश बेगम, कैलाश साहू, सहायक उपनिरीक्षक कोमल मिंज, प्रकाश सोनी, तैलेश सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश चंद्रवंशी, आरक्षक शिवलाल वर्मा, प्रदीप यादव, विष्णु राजपूत, परमेश्वर योगी, शैलेंद्र पटेल, त्रिभुवन यदु, चंद्रविजय की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी को त्वरित गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी के विरुद्ध मामले में विवेचना किया जा रहा है।