पीडब्ल्यूडी में प्याज के छिलकों की तरह निकल रहा भ्रष्टाचार : नवीन अग्रवाल

16

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष टिंकू देवांगन, युवा सचिव अनिल सिन्हा, सचिव अमित सिन्हा, युवा उपाध्यक्ष विनोद पुराम, सौरभ ठाकुर अनिमेष मेश्राम, रॉबिन सायमान, आदि रजक, बंटी चौहान, अविनाश चौहान, गोल्डी यादव, मनीष साहू, लेमन साहू, सौरभ माली, श्रवण चंद्रवंशी, देव चंद्रवंशी, हेमंत साहू, जागेश्वर गोंड़, पिलेश्वर वर्मा, पोकेश्वर कंवर, प्रशांत कंवर, नागेश्वर कौशिक, अशोक कंवर, खोमन भोलाराम ने लोक निर्माण विभाग का घेराव कर अनूठा प्रदर्शन करते हुए कार्यपालन अभियंता के अनुपस्थित रहने पर उनकी तस्वीर को सामने रखकर प्रकट होने के लिए हवन किया और तस्वीर को बेशर्म के फूल चढ़ाएं एवं जमकर नारेबाजी करते हुए नवीन अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत भ्रष्टाचार निकल रहा है, लेकिन विभाग के बेशर्म अधिकारी ठेकेदारों की गुलामी करके अपना कमीशन बनाने में व्यस्त हैं।
नवीन ने बताया उनके द्वारा मोहला मानपुर में करोड़ों की लागत से बनी टोहे से पलारझारी और खड़गांव-पल्लेमाड़ी-जक्के सड़क निर्माण की शिकायत पूर्व में भी की गई थी, मगर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नवीन ने बताया कांक्रीट का मिक्स डिजाइन विभाग में 29.12.2021 को प्राप्त हुआ है। किंतु संबंधित सब इंजीनियर द्वारा एम-20 एवं एम-25 के कार्यों का मूल्यांकन 15.06.2021 को माप दर्ज कर दिया गया है। जबकि मिक्स डिजाइन विभाग में आया ही नहीं तो किस आधार पर माप दर्ज किया गया। इससे साफ होता है कांक्रीट कार्य में बड़ा घोटाला हुआ है और ड्राइंग में 2.0 मीटर पुलिया के स्लैब की मोटाई 240 एमएम दी गई है, जबकि माप पुस्तिका 2.0 मीटर पुलिया के स्लैब की मोटाई 250 एमएम दर्ज की गई है। इसी प्रकार 2.0 मीटर पुलिया के स्लैब की मोटाई 300 एमएम दर्ज किया गया है। मिट्टी कार्य की मात्रा 1850.513 घन मीटर (कटिंग) एवं 16827.663 घन मीटर (द्बक्तीलिंग) दर्ज है। जबकि वही माप पुनः दर्ज कर मिट्टी कार्य की मात्रा 27546.153 घन मीटर दर्ज कर लगभग 10,000 घन मीटर गुणित 176 प्रति घन मीटर के हिसाब से 17 लाख 60,000 रुपए का गबन किया गया है।
इस प्रकार से विभाग के अधिकारियों ने मिट्टी कार्य और कांक्रीट कार्य में ठेकेदार को ज्यादा भुगतान कर लाभ पहुंचाया गया है और घोटाला किया गया है। दोनों ही सड़कों में लाखों का घोटाला हुआ है जिसकी जांच और कार्यवाही नहीं होने पर जनता कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करते रहेगी। आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।