पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में क्षेत्रीय स्तरीय रोप स्कीपिंग का समापन

4

डोंगरगढ़। विगत दो दिनों तक दिनांक 11 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव में संपन्न हुआ, जिसमें भोपाल क्षेत्र के अंतर्गत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा राज्य से 108 बालक एवं 125 बालिकाओं ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा 38 अनुरक्षक शामिल हुए। निर्णायक की भूमिका एचएल साहू (सेवानिवृत्त क्रीड़ा शिक्षक न.वि.स.) एवं छत्तीसगढ़ रोप स्कीपिंग एसोसिएशन के कुमारी चंद्रिका यादव, वंदना यादव, रंजीता यादव, कशिश देवांगन, सुरेन्द्र यादव, अंकुश निर्मलकर, प्रभा राजपूत, डाली साहू, प्रेरणा साहू ने किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सतपाल यादव नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ थे, जो अपने विद्यार्थी जीवन में खुद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं और इस विद्यालय के विकास में जिनका बहुमूल्य योगदान रहता है और विद्यालय के हर गतिविधियों में, विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहते हैं, जिनका सम्मान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रूपेन्द्र सिंह, उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने पुष्प-गुच्छ से किया।
मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कहा कि नवोदय के बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, आप लोग इस प्रतियोगिता में भाग लिए कई लोगों से चुक हुई, क्या चुक हुई, उसमें सुधार करना है और आने वाले समय के लिए अपने आप को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करना है, जिससे हम अपने विद्यालय, माता-पिता, गुरूजनों का नाम देश में रोशन कर सकें।
रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में 30 सेकंड स्पीड, डबल अंडर 30 सेकंड, रिले 30 सेकंड स्पीड, रिले डबल अंडर, संगीतमय 45 सेकंड स्पीड प्रतियोगिता हुई। इसमें चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने जुलाई माह में असम जायेंगे।
खेल प्रतिवेदन और मंच संचालन श्रीमती उमादेवी धुर्वे (क्रीड़ा शिक्षिका) ने किया। अनुरक्षकों के ओर से सीधी मध्यप्रदेश से आई सेवानिवृत्त क्रीड़ा शिक्षिका श्रीमती साधना चौबे ने विद्यालय की सुंदरता, यहां के खान-पान के बारे में सराहना किया कि यहां जो भोजन हमें परोसा गया वो बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब थे।
समापन समारोह में प्राचार्य, उप प्राचार्य, श्रीमती मिनी मंडल, अश्वनी सावरकर और विद्यालय के सीनियर मोस्ट शिक्षक अशोक कुमार बिसेन उपस्थित थे, जिन्होंने खान-पान को उत्कृष्ट रूप प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिए। भोजनालय के खान-पान सहायक अवधनारायण मारन ने भोजनालय की संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करवाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी अनुरक्षकों को स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किया गया। इस गर्मी के मौसम में प्रतिभागियों, निर्णायकों तथा अनुरक्षकों को गर्मी से राहत दिलाने (जलपान व्यवस्था) में स्काउट गाइड कुमारी कुसुमित साहू, धनेश्वरी, दिव्यांशी, लावण्या, रितिका, कीर्ति, तेजस्वी ने अपना विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक अनिल कुमार पॉल ने आभार व्यक्त किया कि इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।