पीएम मोदी से प्रभावित, सदस्‍यता अभियान महापर्व में स्‍वस्‍फूर्त जुट रहे समर्थक ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन दिलाई गई भाजपा की सदस्‍यता राजनांदगांव

88

पीएम मोदी से प्रभावित, सदस्‍यता अभियान महापर्व में स्‍वस्‍फूर्त जुट रहे समर्थक0 ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन दिलाई गई भाजपा की सदस्‍यता राजनांदगांव

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भाजपा का सदस्‍यता अभियान महापर्व विस्‍तार ले रहा है। शनिवार को पनेका, बांकल और फरहद में ग्रामीणों ने सदस्‍यता ग्रहण कर देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों को की पूर्ति हेतु शपथ ली। भाजपा नेता परवेज अहमद ने बताया कि, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, वरिष्‍ठ नेता व पूर्व जिला अध्‍यक्ष संतोष अग्रवाल व भाजपा जिला अध्‍यक्ष रमेश पटेल, मंडल अध्‍यक्ष रोहित चंद्राकर की मौजूदगी में नए सदस्‍यों का तिलक लगाकर स्‍वागत किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन से सभी को प्रोत्‍साहित किया।

भाजपा के सदस्‍यता अभियान महापर्व की ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को शुरुआत की गई थी। भाजपा नेता परवेज अहमद ने बताया कि, शनिवार को पनेका, बांकल और फरहद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्‍या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्‍वस्‍फूर्त लोगों ने भाजपा की सदस्‍यता ली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी आवश्‍यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर सभी को सदस्‍यता दिलाई। उन्‍होंने कहा कि, पूर्व मुख्‍यमंत्री व विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडेय के आह्वान पर ये अभियान गांव-गांव तक पहुंच रहा है। तय है कि छत्‍तीसगढ़ में राजनांदगांव जिला सदस्‍यता अभियान में नया रिकॉर्ड बनाएगा।

उन्‍होंने कहा कि, आज नव सदस्‍यों को तिलक लगाकर विश्‍व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक समूह में प्रवेश दिलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्मयोग और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित लोग स्‍वयं ही इस महापर्व में जुड़ रहे हैं और भाजपा की सदस्‍यता ले रहे हैं।

आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पनेका में जनपद सदस्‍य व महिला मोर्चा अध्‍यक्ष पुष्‍पा गायकवाड़, कुशल खोब्रागढ़े, मंडल अध्‍यक्ष पुष्‍पा उइके, बूथ अध्‍यक्ष रामदास साहू, वरिष्‍ठ कार्यकर्ता रामसिंग उइके, पूर्व बूथ अध्‍यक्ष ईश्‍वर साहू, पूर्व सरपंच सुखूराम साहू, गोविंद साहू, कृपाल साहू, देवेंद्र देवांगन, कमलाबाई खोब्रागढ़े, कमरजा बाई खोब्रागढ़े, मुकेश, रघुनाथ, राकेश खोब्रागढ़े शामिल हुए।

ग्राम फरहद में शक्ति केंद्र प्रभारी मोतीलाल देवांगन, महिला अध्‍यक्ष इंदु पटेल, महिला सदस्‍य अंजु यादव, सेवकराम साहू, कन्‍हैयालाल मंडावी, ओंकार साहू, मंगल रजक सहित अन्‍य मौजूद थे। वहीं बांकल में बूथ अध्‍यक्ष टेकु राम सिन्‍हाँ, कमलेश निषाद, भगवंती निषाद, भारत पटेल व अन्‍य उपस्थित रहे।