पावन पुरुषोत्तम मास के द्वितीय दिवस आज रामदेव बाबा का जम्मा व्यास के मुखारविंद से बाबा रामदेव के पर्चे सुनेंगे भक्त
श्री सत्यनारायण धर्मशाला में सजा है भव्य दरबार
घनश्याम अग्रवाल ने सपत्नीक किया महोत्सव का शुभारंभ
राजनांदगांव। पावन सावन पुरुषोत्तम मास के द्वितीय दिवस 19 जुलाई बुधवार, सावन शुक्ल द्वितीया को बाबा रामदेव जी के भावपूर्ण भजनों के साथ रामदेव जी के पर्चो का गायन संस्कारधानी नगरी के उभरते युवा बाबा सेवक हार्दिक व्यास द्वारा किया जायेगा।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति द्वारा आयोजित 15 दिवसीय पावन सावन पुरुषोत्तम मास महोत्सव 18 जुलाई को श्री सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारंभ हो चुका है, प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया है, माताओं बहनों की उपस्थिति से धर्मशाला का हाल पहले दिन ही खचाखच भर गया। पावन पुरुषोत्तम मास महोत्सव का शुभारंभ सुप्रसिद्ध समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भावना अग्रवाल ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, सहसचिव रामावतार जोशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 दिवसीय महोत्सव के द्वितीय दिवस आज 19 जुलाई को बाबा रामदेव के सेवक नगर के उभरते युवा हार्दिक व्यास अपनी सुमधुर एवम ओजस्वी वाणी से रामदेव बाबा के भजनों एवम पर्चो से भक्तो को रिझायेंगे। आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी श्रद्धालु माता बहनों एवम बंधुओं से आग्रह किया है कि महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
प्रेषक :
अशोक लोहिया
लक्षमण लोहिया