पार्षद राजेश गुप्ता चंपू के पहल पर मंत्री शिव डहरिया ने दी वार्ड विकास के लिए15 लाख रुपये की मंजूरी
राजनांदगांव।गत दिनों झुलेलाल वार्ड क्रमांक 41 के सक्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के चेयरमेन राजेश गुप्ता चंपू द्वारा रायपुर स्थित राजीव भवन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की ।इस दौरान पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के चेयरमेन राजेश गुप्ता चंपू ने छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय एवं सामान्य प्रशासन मंत्री माननीय श्री शिव डहरिया जी को वार्ड के यथा स्थिति से अवगत कराया एवं वार्ड के विकास कार्यो की जानकारी भी दी।वहीं पार्षद ने मंत्री जी से झुलेलाल वार्ड के विकास के लिए धन राशि मांग की, इस पर तत्काल मंत्री ने पार्षद राजेश गुप्ता से कहा अभी आवेदन दे दो अभी मंजूरी मिल जायेगी।
आनन – फानन में पार्षद ने लेटरपेड में लिखकर 15 लाख रुपये की धन राशि के लिए अनुरोध करते हुए मांग पत्र नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री दिए और माननीय श्री शिव डहरिया जी मंत्री द्वारा तत्काल ही 15 लाख रुपये धनराशि की मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की।
इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री शिव डहरिया जी द्वारा पार्षद की सक्रियता की सरहाना की।मंत्री जी की सरलता और सादगी से प्रभावित मेयर इन कौंसिल के विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य व झुलेलाल वार्ड 41के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने वार्ड विकास के लिए15 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री का आभार माना।
