राजनांदगांव। थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत दिनांक 30 जनवरी 2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि मुड़पार-उपरवाह, राजनांदगांव से होते हुए महाराष्ट्र की ओर छः पहिया वाहन 1512 वाहन क्रमांक सीजी 07-सीई 8676 में मवेशी भरकर उसका चालक कत्लखाना ले जा रहा है। सूचना पर तस्दीक हेतु थाना घुमका ग्राम उपरवाह पहुंचा। ग्राम उपरवाह पहुंचकर वाहनों की चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान मुडपार तरफ से एक लाल ईंट रंग की छः पहिया वाहन आ रही थी, जिसके पीछे डाला में मवेशीयों ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। उक्त वाहन के चालक के द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को वापस मोड़कर भागते हुए थोडी दूर जाकर चालक के द्वारा डाला में ठूंस-ठूंसकर भरे हुए 25 से 30 मवेशियों को डाला से गिराकर भगा दिया एवं स्वयं चालक वाहन को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। मवेश्çायों को डाला से गिराने पर मौके पर दो मवेशी मृत हो गये तथा बाकि मवेशी वहां से उपरवाह गांव खेत तरफ भाग गये। भागे हुए मवेशियों को ढूंढने पर 29 नग मवेशी जप्त कर बंजारी गौशाला पिंजरापोल, ग्राम बरगाही मे सुरक्षार्थ रखवाया गया। छः पहिया वाहन के अज्ञात आरोपी चालक के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परि. अधिकारी 2004 एवं 11 पशु के प्रति क्रूरता के निवारण अधिनियम 1960, 429 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया।
विवचेना दौरान आरोपियों का पता-तलाश किया जा रहा था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव के निर्देशन में थाना घुमका पुलिस के द्वारा फरार आरोपी संगीत मधुकर, भरत निषाद को 8 मार्च 2024 को गिरफतार कर माननीय न्यायल के समक्ष पेश किया गया है ।
