पदुमतरा में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ पर एक दिवसीय मानस महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न

0

राजनांदगांव। ब्लॉक के सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी, शिव मंदिर पदुमतरा के प्रथम वर्षगांठ के सुअवसर पर एक दिवसीय मानस महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
इस शुभ अवसर पर सुबह मंदिर प्रांगण में विधिवत मुख्य जजमान ओमप्रकाश-कविता साहू एवं समिति सदस्य, ग्रामीणों के उपस्थित में पूजा-अर्चना, हवन-पाठ, आरती पंडित द्वारा कराया गया,। तत्पश्चात बाजार चौक में एक दिवसीय मानस महोत्सव का शुभारंभ नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ललिता मोहन साहू एवं अन्य अतिथि के उपस्थिति में भूमिजा महिला मानस परिवार गुढ़ियारी, रायपुर के साथ शुभारंभ किया गया। पश्चात उपस्थित अतिथि जनपद सदस्य ललिता मोहन साहू, जनपद सदस्य शुभम पाण्डेय, मधु बघेल, पदुमतरा सरपंच हीना साहू, बसुला सरपंच मालिखम कोसरे, उपसरपंच सौरभ वैष्णव का सम्मान व उद्बोधन कराया गया।
आंजनेय मानस परिवार, बागबाहरा, महासमुंद की शानदार प्रस्तुति हुई। उपस्थित मानस प्रेमी ने पूरी एकाग्रता से मानस का श्रवण किये व होली गीत में जमकर झूमे। पश्चात सभी का शाम की आरती में शामिल हुए। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चंद्रकार, जिला पंचायत सदस्य शीला सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष अनिता सिन्हा, जनपद सदस्य साकेत वैष्णव, जनपद सदस्य मंजू चंदेल, डुमरडीह सरपंच दिनेश ठाकुर, समाजसेवी परदेशी साहू, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पदुमतरा टाकेश सिन्हा, रेंगाकठेरा अध्यक्ष हरि सिन्हा, डोम्हाटोला सरपंच दधिबल वर्मा, कलडबरी सरपंच गायत्री यदु, राकेश साहू सहित उपस्थित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान महिला मंडल भागवत समिति व श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा किया गया व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। अंत में सरस्वती पंडवानी पार्टी कोकड़ी दुर्ग की प्रस्तुति हुई।
इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पदुमतरा प्रांगण में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन सुबह 11 से 2 बजे तक किया गया, जिसमें एलोपैथ विभाग से त्वचा रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा भी सेवाए दी गई तथा आयुर्वेद पद्धति से निदान, रक्त जांच एवं उपचार उपरांत औषधि वितरण एवं साथ ही नवजीवन हॉस्पिटल, बसंतपुर के चिकित्सा टीम के द्वारा सेवाएं प्रदान की गया, जिनका सैकड़ों लोगों ने इनका लाभ लिये।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों व महिला मंडल भागवत समिति आसपास व ग्रामवासियों का जनप्रतिनिधियों एव समाजसेवकों का आभार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में मोहन साहू, राकेश साहू, दिनु साहू, खुमान बंजारे, गणेश चंदेल, गणेश यादव, सोनू साहू, हरिकिशन सेन, उत्तम साहू, नागेश साहू, खेम साहू, खेलन साहू, पवन महोबिया, मुरली साहू, दुर्गा साहू, उमेन्द्र साहू, ओमकार साहू, तोपचंद कुर्रे, कमलेश कुर्रे, निर्मला साहू, बिसनी साहू, सुनिता रजक, कविता साहू, मिथला साहू सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।