पटरी पार के खिलाड़ियों ने साइकिल चलाकर दिया फिटनेस का संदेश

1

राजनांदगांव। भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय की एक प्रमुख सामुदायिक पहल संडे ऑन साइकिल का आयोजन रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शांति नगर, चिखली में किया गया। इस कार्यक्रम में पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आमजन को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद एवं नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा, पार्षद सुनील साहू, पार्षद छोटे लाल रामटेके, चिखली स्कूल की प्राचार्य प्रतिभा भारद्वाज, कस्टम अधिकारी दीपेश चौबे, समाजसेवी लोकेश जैन और ललित नायडू, एनआईएस कोच परमजीत सिंह तथा अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से हुई, जिसे जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चिखली से प्रारंभ होकर शांति नगर, ढाबा, शंकरपुर, स्टेशन पारा, दीनदयाल नगर होते हुए पुनः चिखली पहुंची। तत्पश्चात पटरी पार के हॉकी टीम अनुशासन एकादश एवं स्वाभिमान एकादश के बिच मैत्री मैच खेला गया।
इस अवसर पर पार्षद शिव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि साइक्लिंग आम लोगों के लिए एक सरल, सस्ती और प्रभावी फिटनेस गतिविधि है। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के उद्देश्य को जमीनी स्तर पर साकार करता है। पार्षद सुनील साहू ने कहा कि नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी यह दर्शाती है कि फिटनेस अब केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी बन चुकी है। प्राचार्य प्रतिभा भारद्वाज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होता है।
भारतीय खेल प्राधिकरण, राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कैलाश धाम दुर्गा मंदिर समिति शांति नगर चिखली, स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब और परंपरा संस्था के सदस्य भी उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया कि रैली में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों की भागीदारी यह दर्शाती है कि रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी शिक्षा, खेल और अनुशासन के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बच्चों को खेल से जोड़ने, उनमें सकारात्मक सोच विकसित करने और नशे से दूर रखने के उद्देश्य से रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे चिखली स्कूल के मैदान में निःशुल्क हॉकी प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस आयोजन में पटरी पार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक गोविंद यादव, अब्दुल कादिर, मुन्ना जायसवाल, हारुन खान, सुखदेव, संतोष साहू, सुनील वर्मा, सुरेश डेकाटे, आशु लारिया, रवि कुंजाम, संदीप यादव, ब्रह्मानंद चौबे, शेखर सिन्हा, शिवा चौबे, अरविंद वर्मा, राधे साहू, तेजन राजपूत, लाल सिंह साहू, राजा राजपूत, बृज नेताम, पप्पू रामटेके, किशोर भीमटे, अमरजीत यादव, विष्णु नंद चौबे, राजेश यादव, सौरभ यादव, वासु सावक, लक्ष्मण पाल, चंदा साहू, मनोज साहू, अंजू सिंह, मोनिका राजपूत, वंदना वर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, श्रीमती मंजूलता राजपूत, डेजी मसीह, कल्प रानी, जामुन साहू, पायल वर्मा, मीणा विश्वकर्मा, श्रीमती सरिता चौबे सहित अनेक समाजसेवी, वरिष्ठ खिलाड़ी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच संचालन समाज सेवी एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप शर्मा ने की।