निबंध प्रतियोगिता में शीतल पालीवाल एवम रचना अग्रवाल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान. अग्र अलंकरण समारोह में 14 जनवरी को होंगे सम्मानित
*राजनंदगांव । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा ज्वलंत सामाजिक दो विषयों पर प्रांत स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
। पूरे प्रदेश के कोने-कोने से 113 प्रतिभागियों ने निबंध के विषय “अधिक उम्र में विवाह के दुष्परिणाम” एवं “संतानोत्पति से विरक्ति आधुनिकता एक अभिशाप” विषय पर निबंध लिखकर समाज के जागरण का कार्य किया ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल , महामंत्री मनोज अग्रवाल एवं हेमलता मित्तल के संयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम राजस्थान के अलवर एवं उदयपुर के प्रोफेसर के द्वारा उक्त प्रतियोगिता के लिए प्राप्त निबंधों का अध्ययन , मनन एवं चिंतन कर आज निर्णय की घोषणा की गई । जिसके अनुसार पहले विषय अधिक उम्र में विवाह के दुष्परिणाम के लिए प्रथम स्थान जांजगीर निवासी शीतल पालीवाल को प्राप्त हुआ ,
द्वितीय स्थान दुर्ग की शिखा अग्रवाल एवं तृतीय स्थान बिलासपुर के जी. के. अग्रवाल को दिया गया है । वहीं द्वितीय विषय संतानोत्पति से विरक्ति आधुनिकता एक अभिशाप विषय पर प्रथम स्थान बिलासपुर की रचना अग्रवाल को प्राप्त हुआ ,
द्वितीय स्थान दुर्ग की प्रतिमा अग्रवाल एवं तृतीय स्थान भाटागांव के डॉक्टर किशोर अग्रवाल को दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल , युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेकसरिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 16 वा प्रांतीय अधिवेशन एवम अष्टम अग्र अलंकरण समारोह अग्रवाल सभा , राजनांदगांव के आतिथ्य में आगामी 13 एवम 14 जनवरी को अनंत पैलेस , सी आई टी कालेज के समीप राजनांदगांव में आयोजित किया गया है ।
उक्त महोत्सव के द्वितीय दिवस 14 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कृत किया जाएगा । अग्रवाल सभा , राजनांदगांव के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव लोकेश अग्रवाल एवम कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है ।
महोत्सव के सह प्रायोजक के रूप में सुनील रामदास अग्रवाल रायगढ़ , मनोज अग्रवाल , राजनांदगांव , मनोज अग्रवाल, डोंगरगढ़ एवम आलोक बिंदल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है ।
वहीं महोत्सव में सम्मिलित होने वाले अतिथियों / प्रतिनिधियों के समुचित खानपान की सारी व्यवस्था मधुसूदन ओमप्रकाश अग्रवाल , अतुल मयंक अग्रवाल एवम समीर पोद्दार द्वारा की जाएगी ।
आयोजन के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया ने बताया कि महोत्सव में आने वाले अतिथियों के स्वस्थ की देखरेख के लिए डा. दिनेश अग्रवाल , डा. आर एस अग्रवाल , डा. गिरीश अग्रवाल , डा. हितेश लोहिया , डा. विनोद लोहिया , डा. अशोक मोदी की चिकित्सा समिति अपनी सेवाए प्रदान करेंगी । अर्थ व्यवस्था समिति में विमल अग्रवाल , संजय लोहिया , रामावतार जिंदल एवम सीए विनोद अग्रवाल सम्मलित किए गए है ।
दोनो दिन के मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों के आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक की समुचित व्यवस्था की देखरेख समीर पोद्दार , सौरभ अग्रवाल एवम भावेश अग्रवाल द्वारा की जाएगी ।
मोमेंटो , बैनर इत्यादि का कार्य प्रतीक अग्रवाल एवम गौरव अग्रवाल ( ढाबा ) करेंगे ।प्रेषक :अशोक लोहिया , प्रचार प्रसार प्रभारी , प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण महोत्सव समिति ,
![](https://rjn24x7news.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240109_011939-1024x721.jpg)