डोंगरगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित आदर्श युवा ग्रामसभा में छात्रों ने ग्राम शासन की भूमिकाएं निभाकर पंचायत प्रणाली का व्यवहारिक अनुभव हासिल किया। ग्रामसभा का संचालन छात्रा ईशा जनबंधु ने किया। पूरे कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह और जिम्मेदारी स्पष्ट नजर आई।
ग्रामसभा में छात्रों को पंचायत की विभिन्न भूमिकाएँ सौंपी गईं, जिसमें सरपंच-संदीप कंवर, सचिव-दिव्यांशी देवांगन, पंच-अपराजित शिव, तोड़ेलाल, सोनल, मानसी, माधुरी, यशश्री, प्रधानाचार्य-विजय वर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी-हिमांशु वैष्णव, बैंक मैनेजर-समीर नेताम, थानेदार-मोनेश, एसडीओ (बिजली)- आकृति वैष्णव, डॉक्टर-दीपिका साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-आस्था वर्मा, ग्रामसभा सदस्य के रूप में सोनिया वर्मा, एकता, विधि बंजारे, दीप्ति, लाजिमा, भाविका, तेजस्वी, रेशमलाल, शौर्य गेंद्रे, खिलेंद्र, शत्रुहन शामिल रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में नवोदय के पूर्व छात्र व राष्ट्रपति सम्मानित सर्वश्रेष्ठ सरपंच सुधीर जैन, पटवारी संघ के अध्यक्ष भीष्म ठाकुर और घनश्याम जोशी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एसके सिंह ने शालए श्रीफल और पुष्पगुच्छ से किया।
इतिहास शिक्षक ओमप्रकाश चौरसिया ने ग्रामसभा के उद्देश्य बताए। इसके बाद सुधीर जैन ने ग्राम पंचायत की बैठक प्रक्रिया समझाते हुए युवाओं को शासन प्रणाली से परिचित कराया। प्राचार्य की अनुमति से ग्रामसभा की आधिकारिक कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य सेवाएं, नशा-मुक्ति, कौशल विकास, सड़क-बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएँ और सिंचाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। छात्रों ने अपनी समस्याएं और सुझाव बेझिझक रखे।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि ग्राम विकास तभी संभव है जब युवा निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय हों। उन्होंने इस तरह की ग्रामसभाओं को युवा नेतृत्व के लिए लाभकारी बताया।
प्राचार्य एसके सिंह ने अपने संबोधन में कहा, युवा ग्रामसभा युवाओं में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करती है। युवा भविष्य नहीं, वर्तमान की सबसे बड़ी ताकत हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों सुनील कुमार वर्मा, राजेश सावरकर, कृष्ण कुमार चौरसिया, रोशन सुनील कुमार, अनिल कुमार पाल, स्नेह अग्रवाल, जानकी उईके, उमा धुर्वे, अर्चना झोड़ापे, कंचन राठौर, सचिन पटवा, वेंकटेश्वरलु, भास्कर रावए मनोज कुजूर, कमलदास मच्छिरके सहित अन्य शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।
अंत में कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश चौरसिया और दीपचंद्र चौरसिया ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
युवा ग्रामसभा ने छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के साथ ग्राम निर्माण की नई ऊर्जा भी पैदा की।
Home छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव नवोदय विद्यालय में आदर्श युवा ग्रामसभा, छात्रों ने संभाली पंचायत की जिम्मेदारी










