धान चोरी का आरोपी गिरफ्तार, थाना लालबाग पुलिस एवं सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता*
*थाना लालबाग, पुलिस चौकी चिखली, मोहारा एवं सुरगी क्षेत्र में रात्रि में घुम-घुम कर धान चोरी की घटना को देता था अंजाम।*
*आरोपी द्वारा पांच जगहों पर किया गया था धान चोरी।*
*आरोपी के कब्जे से 123 कट्टा धान व घटना मे प्रयुक्त 02 नग चारपहिया वाहन बरामद।*
*आरोपी के कब्जे से कुल 123 कट्टा धान कीमती 1,10,000/रू.* *घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा मैजिक कीमती 2,00,000 रू एवं मारूती वैन कीमती 1,50,000 रूपये*
*धान एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती 4,60,000 रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।* *आरोपी:- आरिफ खान उर्फ राजा पिता बसारत खान उम्र 37 साकिन शांति नगर 4-1/2 गली चैकी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगाव जिला राजनांदगाव(छ.ग)* विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि दिनांक 07.01.2024 को प्रार्थी रेखा लाल देवांगन पिता कंवल राम देवागन उम्र 52 साल साकिन एम० पी० टेलर के पास दुर्गा चैक बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनादगाव (छ०ग०) थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनाक 06-07.01.2024 के दरमियानी रात को उसके पैतृक ग्राम रीवागहन में घर के बाहर रखे 320 कट्टा में से 32 कट्टा धान कीमती करीबन 30,000 रू को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउत्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया इस दौरान मुखबिर से पता चला कि शांतिनगर गली न 4-1/2 चिखली का निवासी आरिफ खान उर्फ राजा पूर्व में भी धान चोरी करता था जिसे पूछताछ करने थाना लेकर आया था जो पुछताछ में उसके अपना अपराध करना स्वीकार किया। जो उसका पृथक से मेमोरेडम लिया गया जो अपने दो अन्य साथी पप्पू कुलदीप और सुशील साहु दोनो निवासी ठेलकाडीह के साथ मिलकर अलग अलग चार जगह 01. ग्राम रीवागहन में 32 कट्टा धान, 02. ग्राम बोईरडीह में ब्यारा रखे 32 कट्ट्टा धान, 03. ग्राम अचानकपुर के एक ब्यारा से 20 कटटा धान, 04. ग्राम पुरैना से 16 कटटा धान, 05. ग्राम पारीखुर्द से 45 कट्टा धान कुल 145 कट्टा धान को चोरी किया गया है।
आरोपी आरिफ खान उर्फ राजा के कब्जे से कुल 123 कट्टा धान कीमती 1,10,000/रू. व घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा मैजिक क० सी.जी. 04 एच.बी. 3638 कीमती 2,00,000 रू एवं मारूती वैन कमाक सी.जी. 07 1774 कीमती 1,50,000 रूपये जुमला कीमती 4,60,000 रूपये को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी आरिफ खान उर्फ राजा पिता बसारत खान उम्र 37 साकिन शांति नगर 4-1/2 गली चैकी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगाव जिला राजनांदगाव को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक हृदय शंकर पटेल, प्रआर0 581 हामसिंग उर्वशा, 1415 भूपेन्द्र वर्मा, मआर0 485 मीना साहू, तथा प्रभारी सायबर सेल सउनि. द्वारिका प्रसाद लाउत्रे व स्टॉफ सउनि. सुमन कर्ष, प्रआर0 अनित शुक्ला, आर0 354 अमित सोनी, आर0 1583 परिवेश वर्मा, आर. 739 अवध किशोर साहू, आर. 1320 मनीष वर्मा, आर. 1120 मनोज खुंटे, आर. 1244 जोगेश राठौर, आर. 244 ओमराज साहू, आर0 947 हेमंत साहू, आर. 1146 आदित्य सिंह, आर. 1353 दुर्गेश भुआर्य, आर. 1455 हरिश ठाकुर, की भी सराहनीय भूमिका रही।