देश के जवान हमारे रियल हीरो – संजय अग्रवाल

देश के जवान हमारे रियल हीरो – संजय अग्रवाल

शहीद जवानों को विद्यार्थियों ने दीपक जलाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कॉनफ़्लूएन्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12 जुलाई, 2009 को राजनांदगांव कोरकोट्टी में हुए नक्सली हमले में शहीद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवानों को विद्यार्थियों ने दीपक जलाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलिI

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि जिले के नक्सली इतिहास में पुलिस बल पर यह नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला था I नक्सलियों के एम्बुश में फंसकर 12 जुलाई, 2009 को हमारे जवान शहीद हो गए I यह नक्सलियों की कायराना हरकत थी, जो हमारे जवानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी I

आज उनके शहादत को सलाम करते हुए, उनके जज्बे को प्रणाम किया गया I प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि मदनवाडा के जिन इलाकों में यह चुनौती सुरक्षा जवानों को मिली, जिसके कारण इतना बड़ा हमला नक्सलियों ने किया I आज उसे याद करके सभी की आंखें नम हो गई लेकिन उनके शहादत आज के युवा देशभक्ती के गुण अपने आचरण में उतर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है I महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्लास्ट से सड़क भी उड़ा दिया गया था I

जिससे जवानों को किसी प्रकार की मदद ना मिले I यह दिखलाता है कि नक्सलियों की मानसिकता कितना घृणित और ओछी है I आज जवान हमारे बीच नहीं है बस उनकी बहादुरी और उनके शहादत की यादें हमारे साथ है I छात्रों को यह वीरता के बारे में स्मरण रहे देश के लिए लड़ने वाले जवान किसी रियल हीरो है I

यह हमारे प्रेरणा स्रोत है I श्रद्धांजलि देते समय विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम रंगोली से अमर शहीद स्मारक बनाया, शहीदों के पोस्टर लेकर उन्हें स्मरण किया, देशभक्ति के गीत गाये और मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए I राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने नम आंखों से शहीद हुए जवानों को स्मरण किया I