देवकट्टा जलाशय के पानी का लाभ क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है : नवीन अग्रवाल

3

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम देवकट्टा जलाशय (निगो बांध) से किसानों को पानी नहीं मिलने व क्षतिग्रस्त गेट को सुधारने तथा टूटे हुए नहर नाली को बनाने की मांग को लेकर आज देवकट्टा व कन्हारगांव तथा आसपास गांवों के ग्रामीणों व किसानों ने एसडीएम दफ्तर का घेराव किया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम पटेल सतीश कंवर, मंत्री राम कंवर, मूलचंद पटेल, रामशंकर कंवर, उद्धव सिंह कंवर, पुरन वर्मा, गोवर्धन पटेल, बीरेन्द्र यादव, मनहरन पटेल, पालक सेन, पादूम कंवर श्यामरतन कोशरे शिवराम कंवर, धनु पटेल, अनिल वर्मा, घनश्याम साहू, सुरेंद्र दास, प्रकाश लोहार, ईश्वर, ग्राम पटेल कृष्ण कुमार साहू, गेशन पटेल, पंचू पटेल, जिला सचिव अनिल सिन्हा, सुमित वाासनिक, बिट्टू अग्रवाल ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। रेस्ट हॉउस से निकलकर तहसील के सामनें रोड में किसान बैठ गए। ज्ञापन लेने जब जल संसाधन विभाग से कोई जिम्मेदार नहीं आया तो किसान आक्रोशित हो गए। इसके बाद पुलिस ने विभाग को ज्ञापन लेने के लिए सूचना भेजी। विभाग ने एक सप्ताह के भीतर काम शुरु कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान हटे।
नवीन अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक के देवकट्टा जलाशय (निगो बांध) के पानी का लाभ क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि बांध का गेट सालों पहले क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से निरंतर पानी का बहाव होते ही रहता है। बांध में पानी का स्टोर भी इसी वजह से पूरी तरह से नहीं हो पा रहा। इसके अलावा पानी के तेज बहाव से नहर नाली का कई बड़े हिस्से टूट चुके है। बांध से नाली में छोड़ा गया पानी टूटे हुए हिस्से से बहकर नाला में बेवजह बह जा रहा है। वहीं किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है। हर साल गर्मी में निस्तारी के लिए गांव के तालाबों को भरा जाता था, लेकिन नहर नाली के टूटने से पानी तालाब तक नहीं आ पाया। कई बार जल संसाधन विभाग में शिकायत करने के बाद अब तक कोई पहल नहीं की गई है। देवकट्टा जलाशय से करीब एक दर्जन गांव के खेत सिंचित होतें है, लेकिन विभागीय लापरवाही से पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने कहा कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर हम सभी किसान व ग्रामीण 22 जून को डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य मार्ग में चक्काजाम करेंगे, जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में 500 की संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीण व किसान मौजूद थे।