राजनांदगांव। दीपावली करीब है, बाजार सज चुके हैं और हर घर में त्योहारी तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में हिंदू जागरण मंच ने एक भावनात्मक अपील करते हुए नागरिकों से आग्रह किया है कि इस बार दीपावली की खरीदारी अपने ही स्थानीय दुकानदारों से करें, ताकि त्योहार की खुशियों में हर वर्ग शामिल हो सके।
मंच के जिला संयोजक ने कहा कि “जब हम अपने मोहल्ले या शहर के छोटे दुकानदारों से सामान खरीदते हैं, तो हम सिर्फ चीजें नहीं लेते, बल्कि किसी के घर में रौशनी पहुंचाते हैं। उनकी कमाई होगी तभी उनके घर में भी दिवाली के दीए जलेंगे।”
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग और बड़े-बड़े मॉल्स के कारण स्थानीय व्यापारियों की कमर टूट रही है। खासकर त्योहारों में जब उम्मीद होती है कि कुछ अच्छा कारोबार होगा, तब भी लोग ऑनलाइन विकल्पों को चुन लेते हैं। इससे न केवल छोटे व्यवसाय कमजोर हो रहे हैं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने पर भी असर पड़ता है।
मंच ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस दीपावली “लोकल को वोकल” बनाएं, पास की दुकानों से ही खरीदारी करें और स्थानीय व्यापारियों की मुस्कान में अपनी दीपावली की रौनक देखें।
यह जानकारी मंच के युवा आयाम प्रमुख गोविंद साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की।