तुलसीपुर में मातृशक्ति का हुआ सम्मान

39

राजनांदगांव। सामुदायिक भवन लेबर कालोनी वार्ड क्रमांक 16 में विगत दो वर्षों से वार्ड के आसपास के बच्चो को महाशक्ति निःशुल्क कोचिंग की संचालिका श्रीमती सुधा पवार द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है, जिसमें बच्चों की उपस्थिति अच्छी खासी रहती है और बच्चे लगन से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उसी क्रम में दिनांक 26 अगस्त को सामुदायिक भवन समिति द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क कापी, पेन प्रदान किया गया एवं श्रीमती सुधा पवार एवं दुर्गा भुनेश्वर को समिति के सदस्यों द्वारा शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले दो बच्चों को प्रोत्साहन 500 रूपय की राशि एवं छोटे बच्चों को दो-दो सौ रुपये प्रकाश हरिहारनों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वार्ड के प्रमुख पार्षद पारस वर्मा, संतोष पिल्ले, प्रकाश हरिहारनो, मुन्ना यादव, रमेश श्रीवास्तव, पार्षद चंद्रकला, संतोष सिंह, हैरी जोसफ, संतोष वर्मा, बैगने मैडम, मनोज मानिकपुरी, मनि राम, गंगाधर, हितेनद्र झा, फरमान, राजकुमार एवं वार्ड के सम्मानीय गणमान्य, शिक्षाविद् सम्मलित हुये। इस तारतम्य में महाशक्ति निःशुल्क कोचिंग की संचालिका श्रीमती सुधा पवार ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी प्रबुद्धजनों का दिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।