राजनांदगांव। अखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा एवं प्रांतीय गोड़वाना गोड़ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में गोड़वाना भवन गौरी नगर, राजनांदगांव में दिनांक 29 अप्रैल से 1 मई 2023 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें लगभग देशभर के गोड़ी साहित्यकार आयेंगे, जो गोड़ी भाषा, संस्कृति एवं साहित्य संपदा के माध्यम से अपने सगा समुदाय के हितों एवं सुरक्षा हेतु अपना विचार एवं चिंतन प्रस्तुत करेंगे। आशा है कि बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में गोड़ सगाजन उपस्थित होकर इसका लाभ उठायेंगे। यह संगोष्ठी हमारे पेनवासी साहित्यकारों एवं समाज प्रमुखों की स्मृति में रखी गयी है। इसकी जानकारी तिरूमाल राहुल नेताम प्रांतीय संगठन सचिव युवा प्रभाग, कुलदीप मराठी जिला युवा प्रभाग ने दी है।