*डाक कंवर यात्रा बर्फानी आश्रम पाताल भैरवी मंदिर पहुंची जीवनदान सेवा संस्था के द्वारा सावन माह के चतुर्थी सोमवार को डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया* जो प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जा रहा है चतुर्थी सोमवार को आयोजित डाक कावड़ यात्रा को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्निहोत्री जी ,गौरक्षा प्रमुख राजबहादुर सिंह जी ने सुबह 5:30 बजे पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया एवं इस यात्रा में बच्चों ने भी बढ़-चढकर पुरे श्रद्धा भाव एवं जोश से हिस्सा लिया यह यात्रा बर्फानी धाम माँ पाताल भैरवी मंदिर जाकर पूर्ण श्रद्धा भाव से बाबा का अभिषेक किया गया इस मौके पर माँ पाताल भैरवी मंदिर के प्रभु जी महाराज जी भी संस्था के साथ उपस्थित थे यह यात्रा सोमवार 19.8.2024 को शिवनाथ नदी मोहारा तट से सुबह 5:30 बजे प्रारंभ की जाएगी एवं सुकुल दैहान के आगे चंडी मंदिर मैं बाबा भोलेनाथ जी का अभिषेक किया जाएगा
