ट्रैफिक सिग्नल के अभाव में बिगड़ रही हैं यातायात व्यवस्था

114

ट्रैफिक सिग्नल के अभाव में बिगड़ रही हैं यातायात व्यवस्था

आए दिन आम नागरिक हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार

राजनांदगांव, स्थानीय क्रिस्चन हॉस्पिटल के सामने आरके नगर चौक में ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने से लगातार दुर्घटना की समस्या और गहरा रही है।

आये दिन कोई ना कोई हादसे के शिकार हो रहे हैं, सिग्नल लगाए जाने से बहुत हद हो रहे दुर्घटना को रोका जा सकता हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

*रामकृष्ण वार्ड 45 के पार्षद श्री गगन आईच ने बताया कि सबसे गौर करने वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय के अधिकतर आला अफसर जिसमें कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर सहित तमाम न्यायाधीश महोदय इसी क्षेत्र में निवासरत है और इसी चौराहे से उन्हें प्रतिदिन गुजरना होता है, नगर का प्रमुख धार्मिक स्थल बर्फ़ानी मंदिर भी यहीं पर स्थित हैं,

हॉस्पिटल भी यहीं पर हैं, यहाँ पर लगातार लोगों की आवाजाही रहती हैं साथ ही चौक से अधिकतर यात्रियों को रॉंग साइड से भी जाना पड़ता हैं l किंतु इस चौराहे में आज तक ट्रैफिक सिग्नल नहीं लग पाया है, यहाँ पर अक्सर यातायात व्यवस्था बेकाबू हो जाती है।

चुंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह इस चौक पर यातायात का दबाव अधिक होता हैं प्रतिदिन यहाँ से हजारों मोटर साइकिल, कार, ट्रक व मालवाहक वाहन गुजरती है। ट्रैफिक की समस्या से आए दिन लोग जूझ रहे हैं,और दुर्घटना के शिकार भी हो रहे है । इसको लेकर ट्रैफिक सिग्नल बेहद जरूरी है l

श्री गगन आईच ने आगे बताया कि इस चौक पर ट्रेफिक सिग्नल लगाने को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत किया गया कि इस व्यस्ततम चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की जरूरत महसूस की जा रही हैं, किंतु यातायात व्यवस्था नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक सिग्नल का निर्माण नहीं हो पाया हैं l

नगर निगम के वार्षिक बजट में शहर के प्रमुख चौक – चौराहे में ट्रैफिक सिग्नल लगाने को लेकर प्रस्ताव भी लाया जा चूका हैं और इस चौक मेँ यातायात व्यवस्था मेँ सुधार हेतु ट्रैफिक सिग्नल लगाने हेतु साढ़े सात लाख रूपये का बजट राशि भी पास किया जा चूका है, लेकिन अब तक ट्रैफिक सिग्नल नहीं लग पाया हैं l यातायात विभाग द्वारा चौक में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी तैनात की जाती हैं लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही हैं

ट्रैफिक सिग्नल के अभाव में बिगड़ रही हैं यातायात व्यवस्था