जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने की खेत चलो अभियान की शुरुआत -उदित
किसानों को धान का समर्थन मूल्य 4000 देंगे तथा किसानों का सारा कर्जा माफ करेंगे – शमसुल
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के निर्देसानुसार राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में युवा शहर जिलाध्यक्ष उदित हरीहारनो , बिलाल सोलीन खान, नमन पटेल, किशन पटेल , तामेश्वर पटेल,संदीप सूर्यवंशी द्वारा खेत चलो अभियान की शुरुआत की गई तथा किसान साथियों के साथ श्रमदान किया गया ।
शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ही किसानों की पार्टी है ,जिसका चुनाव चिन्ह ही ‘ हल चलाता किसान है ‘ उन्होंने बताया की अगर किसान जोगी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते हैं तथा सरकार बनती है तो तत्काल किसानों के धान का समर्थन मूल्य 4000रू तथा किसानों का सारा कर्जा माफ होगा जिसे हम लबरा भूपेश व भाजपा सरकारों के जैसे घोषणा पत्र नही देंगे बल्कि हाई कोर्ट से लाकर सपथपत्र देंगे जिसमे जनता हम लोगो पर केस भी कर सकती है साथ ही साथ उन्होंने कहा जोगी कांग्रेस हर कदम पर आपदा की घड़ी में भी किसानों के साथ खड़ी रहेगी और जोगी कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पहले किसान ही है जिसके फलस्वरूप पदाधिकारियों ने खेत में रोपा लगाया व विभिन्न कार्यों में किसानों का हाथ बटाया तथा अन्नदताओं से जोगी कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की