जॉर्डन में आयोजित एशिया जिजत्सु प्रतियोगिया राजनांदगांव के खिलाड़ियों का चयन

1

राजनांदगांव। 23 मई से 25 मई 2025 तक अम्मान जॉर्डन में आयोजित नवी एशिया जूजित्सु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिसमें डोंगरगढ़ से राणा वसुंधरा सिंह का चयन 65 किलोग्राम वजन समूह एवं जतिन राहुल राजनांदगांव का चयन 69 किलोग्राम वजन समूह में भारतीय दल में हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राणा अजय सिंह ने जानकारी दी कि दोनों खिलाड़ी नेवाज एवं फाइटिंग सिस्टम दिनों इवेंट में भाग लेंगे।
एशियाई प्रतियोगिता से पूर्व भारतीय दल का प्रशिक्षण सिविर हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड में दिनांक 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए दोनों खिलाड़ी रवाना हुए। इससे पूर्व राणा वसुंधरा सिंह का चयन युथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रीस यूरोप के लिए भी भारतीय दल में हो चुका है। फरवरी माह में बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित यूथ एशिया जूजित्सु चैंपियनशिप में डोंगरगढ़ से वेदांश मोहने ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया।
जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने बताया कि लगातार जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है, जो राजनांदगांव जिले के लिए गौरव का विषय है। खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए शासन स्तर पर कई तरह के प्रयास किये जा रहे है, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके, जल्द ही डोंगरगढ़ नगर के खिलाड़ियों को आउटडोर स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम की बात जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती व नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे के समुख रखी है, जिसकी चर्चा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद मधुसूदन याद से पूर्व में हुई थी। आशा है जल्द यह सौगात डोंगरगढ़ नगर को मिल पाएगी। साथ ही चयनित खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, सभापति अमित जैन, खेल संघ के जिला सचिव तरुण वरकड़े, श्रेयस भैया, अनमोल बागड़े ने अपनी ओर से पदक जीत कर आने की अग्रिम शुभकामनाएं देकर खिलाड़ियों का सम्मान किया।