राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में अगामी लोकसभा चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने अवैध गांजा-शराब बिक्री, जुआ, सट्टा तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 5 अप्रैल 2024 को मुखबीर सूचना पर से ग्राम कांकेतरा खार में जुआ खेल रहे आरोपियान नरेन्द्र रेड्डी पिता स्व. नरसिंग रेड्डी, उम्र 46 साल, साकिन जमातपारा, वार्ड नंबर 24, मो. बशीर पिता स्व. मो. युसुफ, उम्र 42 वर्ष, साकिन स्टेशनपारा, वार्ड नंबर 12, ओपी चिखली, गजेन्द्र लाल सिन्हा पिता रघुवीर लाल सिन्हा, उम्र 24 वर्ष, साकिन तुलसीपुर, टेकराम देवांगन पिता निरंजन देवांगन, उम्र 42 वर्ष, साकिन बोरी, ओपी चिखली, फलेन्द्र देवांगन पिता गोर्वधन देवांगन, उम्र 40 वर्ष, साकिन बोरी, ओपी चिखली से नगदी रकम 15950 रूपये, 4 नग मोबाईल कीमती 19500 रूपये व घटना स्थल से 5 नग मोटर सायकिल कीमती 172000 रूपये जुमला 207450 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गयी एवं आरोपियों को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 151/107, 116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टंडन, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले चौकी चिखली व सउनि द्वारका लाउत्रे, सउनि सुमन कर्ष, आरक्षक मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, हरीश ठाकुर सायबर, राजनांदगांव व टीम का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
