जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान स्पर्धा आयोजित l जिलेभर के 300 विद्यार्थियों ने लिया भाग.

70

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान स्पर्धा आयोजित l जिलेभर के 300 विद्यार्थियों ने लिया भाग.

राजनांदगाँव। डॉ. आम्बेडकर यूथ फाउंडेशन राजनांदगाँव के तत्वाधान में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के जन्म जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में किया गया।

उक्त स्पर्धा में प्रथम पुरुस्कार 5000/-, द्वितीय 2000/- एवं तृतीय 1000/- नगद रखें गये थे। उक्त सामान्य ज्ञान स्पर्धा मे बालोद, दुर्ग, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिले सहित राजनांदगाँव जिले के सभी ब्लॉक के लगभग 300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

उक्ताश्य की जानकारी देते हुए डॉ. आम्बेडकर यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारी और कार्यक्रम प्रभारी हर्ष खोब्रागढ़े, आशीष डोंगरे और किशोर माहेश्वरी नें बताया कि, उक्त स्पर्धा पूर्णत : निःशुल्क रखी गई थी।

जिसमे स्कूली बच्चें और कॉलेज युवा भी बड़ी संख्या मे शामिल हुए । प्रतियोगिता बाबा साहब की जीवन गाथा पर आधारित थी। जिसमे बाबा साहेब द्वारा देश के विकास और प्रगति में किये गये उल्लेखनीय योगदानों को प्रश्नों के रूप में प्रतिभागियों से पूछा गया। आयोजक मंडल द्वारा पंजीयन के तुरंत बाद पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। जिसके भीतर से ही प्रश्न पूछे गये थे। प्रतियोगिता ओपन स्तर पर आयोजित हुई, विद्यालय और महाविद्यालय दोनों को ही एक श्रेणी में रखा गया था। प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आयोजक मंडल के पूर्णिमा नागदेवे, शुभम हुमने, गौतम रावत, रवि रामटेके, मोहनीश भोयर, जितेंद्र मेश्राम और मुकेश शेंडे नें प्रतिभागियों को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी :-किशोर माहेश्वरीआम्बेडकर यूथ फाउंडेशन राजनांदगाँव (छ. ग.)9303604386.