जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-02 लिटिया से कविता ओमप्रकाश साहू ने भरे नामांकन

2

राजनांदगांव। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 लिटिया क्षेत्र से क्षेत्रीय पदुमतरा निवासी कविता ओमप्रकाश साहू ने नामंकन जमा किये। कविता साहू ने नामांकन पश्चात कहा वह उनके पति जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने जनपद क्षेत्र में विकास कार्य कराने में कोई कमी नहीं किये, चाहे किसानों की बात करें, पदुमतरा में नए स्थान पर धान खरीदी में प्रारंभ की बात की बात या डुमरडीहकला में धान खरीदी उपकेंद्र खुलवाने का काम हो या पूरे जनपद क्षेत्र में लोगो के मांगों के अनुरूप बुनयादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किये है, उनके साथ पूरे परिवार के लोग जनता की सेवा में लगे रहते है।
गौरतलब हो कि कविता साहू महिला कांग्रेस की सक्रिय सदस्य है। सामाजिक क्षेत्र में महिला मंडल समिति के सदस्य है। ओमप्रकाश साहू जनपद सभापति के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा (युवा विंग) नई दिल्ली, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ट रायपुर, सलाहकार जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ट राजनांदगांव, संरक्षक तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ट राजनांदगांव, सयुंक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष है। पूर्व लोकसभा महासचिव युवा कांग्रेस राजनांदगांव व पूर्व विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस डोंगरगढ़ रह चुके है, उनके परिवार में राजनीतिक सदस्य बड़े पापा स्व. रामकुमार साहू 2 बार सरपंच रहे। खपरीकला, गठुला सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सदस्य रहे, सेक्टर प्रभारी रेंगाकठेरा रहे, जीवनभर कांग्रेस पार्टी की सेवा किये है। बड़ी मां गणेशी देवी साहू पूर्व सरपंच खपरीकला, पूर्व जनपद सदस्य, पूर्व मंडी सदस्य आज भी कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे है, उनके पापा देवनारायण साहू कांग्रेस के सदस्य है।
कविता साहू ने कहा कि पूरा परिवार सामाजिक व राजनीतिक रूप से लोगों के बीच उपस्थित रहते है, उनसे ही प्रेरणा लेकर आज जिला पंचायत का नामांकन जमा किये है और लोगों के आशीर्वाद लेने जा रहे है।