जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने दिखाई लेखन प्रतिभा

3

डोंगरगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में हिंदी क्लब के तत्वावधान में बुधवार को कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों के बीच सुलेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सुंदर, साफ-सुथरी और सुसंगठित लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कुल 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निर्णायकों के लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन करना चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि सभी प्रतिभागियों ने मनोयोगपूर्वक और लगन से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में गरिमा घूमरे ने प्रथम, उत्कर्ष माहले ने द्वितीय और साइना परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता और भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का संचालन हिंदी क्लब प्रभारी राम कुमार चंद्रा ने किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन कमल दास मच्छिरके और विमल चंद्र द्विवेदी ने किया। इस अवसरा पर अनिल कुमार पाल, स्नेहा अग्रवाल और अशोक कुमार बिसेन उपस्थित थे।
इसी अवसर पर विद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधे लगाए। आयोजनों ने बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और सामाजिक चेतना का विकास किया।