जनपद प्रत्याशी कोमिन साहू को मिल रहा जनता का आशीर्वाद

3

राजनांदगांव। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 के सिंघोला, भंवरमरा, भोथीपारकला व महाराजपुर से जनपद सदस्य की प्रत्याशी कोमिन साहू को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। लगातार जपं प्रत्याशी क्षेत्र के चारों गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से मिल रही है। जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव की जनता उसे आशीर्वाद भी दे रही है। महिलाओं के साथ गांव के बड़े-बुजुर्गों से लगातार बैठक कर रही है। डोर-टू-डोर जनसंपर्क में कोमिन साहू को ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है। बता दें कि पहले चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार शनिवार को शाम पांच बजे से थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी समर्थन के लिए मतदाताओं से मिल ही सकेंगे। क्षेत्र की जनपद प्रत्याशी कोमिन साहू निर्वाचन क्षेत्र के गांवों के विकास को लेकर संकल्पित है। जनता का आशीर्वाद लेकर कोमिन साहू चारों गांवों में घर-घर पहुंच चुकी है। शनिवार को भी रैली के रूप में गांवों में मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी।