छात्रा सौम्याश्री की आत्महत्या पर आक्रोश, एबीवीपी ने किया विभागाध्यक्ष का पुतला दहन

2

राजनांदगांव। उड़ीसा के बालेश्वर स्थित फकीर मोहन महाविद्यालय में घटित छात्रा सौम्याश्री आत्महत्या मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा विरोध जताया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर साहू का पुतला दहन कर प्रशासन की निष्कि्रयता पर तीखी नाराजगी जाहिर की।
एबीवीपी के जिला संयोजक जीत प्रजापति ने कहा कि छात्रा सौम्याश्री द्वारा लगातार विभागाध्यक्ष समीर साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, परंतु कॉलेज प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने गंभीर शिकायत के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। अंततः मानसिक रूप से आहत होकर छात्रा ने आत्मदाह कर लिया, जो अत्यंत पीड़ादायक और व्यवस्था की विफलता का प्रमाण है।
प्रांत सह संयोजक सुश्री चांदना श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रा की शिकायतों को नजरअंदाज करना प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि दोषी विभागाध्यक्ष समीर साहू पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने देश के हर कॉलेज में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के गठन की भी मांग की, जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और छात्राओं को न्याय मिल सके।
प्रदर्शन के दौरान नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनंजय पांडे, नगर सह निकिता श्रीरंगे, भूपेंद्र पाल, जीत शर्मा, अंशराज भाटिया, यश साहू, कुलदीप पाल, अभिनव बाजपेयी, धन्नू टंडन, विवेक कुमार, नितिन सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।
एबीवीपी ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए सौम्याश्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और चेताया कि यदि दोषी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद आंदोलन तेज करेगी।