छत्तीसगढ़ शासन के इस निर्णय से सिंधी समाज में खुशी की लहर – पंजवानी
शासन से अनुमति लेकर 100 यात्रियों को सिंधु दर्शन यात्रा कराई जायेगी
छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी की बैठक रखी गई जिसमे कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित होकर विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर हुई चर्चा राजनांदगांव, 04 मई छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी की बैठक रखी गई सिंधी अकादमी के डायरेक्टर सांस्कृतिक विभाग के छ.ग.शासन के अशोक पंजवानी ने बताया कि जिसमे कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित हुए .छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री मान्यवर भूपेश बघेल साहब एवम संस्कृति मंत्री माननीय अमरजीत भगत द्वारा समाज के लिए बजट पास किया गया है उस पर चर्चा की गई एवं किया गया एवम निर्णय लिया गया 1 छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में सिंधी फिल्म लगवाना , 2 दूसरा सिंधु दर्शन के लिया शासन से अनुमति लेकर 100 यात्रियों को सिंधु दर्शन यात्रा कराना 3 तीसरा शेज प्रतियोगिता आयोजित करना 4 चौथा प्रदेश के प्रमुख शहरों में सिंधी संतो हम महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना करना . 5 पांचवा सिंधी नाटक का आयोजन करना 6 छठवां सिंधी कवि सम्मेलन का भी आयोजन करना 7 सातवा रायपुर शहर में पूरे प्रदेश की सिंधी पंचायतों का सम्मेलन करवाना. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी डारेक्टर अमर गिदवानी. अर्जुन वासवानी.दिलीप खटवानी. अमर बजाज .रोशन हबलानी .राधा राजपाल. राजकुमार नारायणी.अमर परचानी.अशोक पंजवानी. सलाहकार रवि ग्वालानी उपस्थित थे .











