छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024 2025* खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य युवा महोत्सव

100

राज्य युवा महोत्सव 2024 2025* खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य युवा महोत्सव

दिनांक 12 से 14 जनवरी 2025 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रेवाड़ीह जिला राजनांदगांव की शिक्षिका एवं सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती सपना सिंह लोक गायन प्रतियोगिता में निर्णायक के लिए चयनित हुई।

जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने लोक गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी सुप्रसिद्ध लोक गायिका सपना सिंह की इस उपलब्धि पर पूरा राजनांदगांव जिला गौरवान्वित है 4 वर्ष की आयु से ही वे अपने नाना जी स्वर्गीय जी पी रजक जी के निर्देशन में लोक कला की बारीकियां सिखी। साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती रजनी रजक जी के साथ वह लोक गाथा ढोला मारू के गायन में भी पारंगत है

उन्होंने खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से क्लासिकल म्यूजिक में एम ए की शिक्षा ग्रहण की है साथ ही वे 1000 से भी अधिक मंचीय प्रस्तुति दे चुकी है लोक गायिका के साथ-साथ वे छत्तीसगढ़ी गीतों की रचना भी करती है 2004 एवं 2005 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भी वे अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।