छत्तीसगढ़ में स्वदेशी संकल्प यात्रा का ऐतिहासिक आगाज़, संस्कारधानी राजनांदगांव से यात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिखाया झंडी

121

छत्तीसगढ़ में स्वदेशी संकल्प यात्रा का ऐतिहासिक आगाज़, संस्कारधानी राजनांदगांव से यात्रा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिखाया झंडी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वदेशी संकल्प यात्रा का भव्य और इतिहास रचने वाला शुभारंभ शुक्रवार को संस्कारधानी राजनांदगांव से हुआ। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह ने ’फ्लैग-ऑफ’ कर इस महाआभियान को ऊर्जा प्रदान की।मंच से स्वागत करते हुए उद्घोष हुआ— “हम सबके बीच छत्तीसगढ़ का गौरव… विकास, दूरदृष्टि और नेतृत्व के प्रतीक—माननीय डॉ. रमन सिंह जी आपका हार्दिक अभिनंदन!”डॉ. सिंह ने स्वदेशी को राष्ट्रनिर्माण की आधारशिला बताते हुए यात्रा की प्रासंगिकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का प्रभावशाली जमावड़ा रहा जिसमें अमर परवानी नेशनल वॉइस चेयरमैन, CAIT, जगदीश पटेल प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, नीलू शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, योगेश दत्त मिश्रा अध्यक्ष, श्रम कल्याण मंडल, मधुसूदन यादव महापौर, नगर निगम, श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष, जिला पंचायत, कोमल सिंह राजपूत वरिष्ठ समाजसेवी, आयोजन के संयोजक अनिल बरडिया, सह-संयोजक विष्णु साव उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने मिलकर भारत माता की पूजा-अर्चना एवं आरती से की। CAIT के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य अमर परवानी ने कहा कि “डॉ. रमन सिंह जैसे लोकप्रिय जननायक की उपस्थिति यात्रा को ऐतिहासिक ऊँचाई देगी।

यह अभियान व्यापारियों और उद्यमियों में स्वदेशी आधारित व्यापार मॉडल को नई दिशा देगा।” स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने कहा कि “यह यात्रा आर्थिक राष्ट्रवाद की मजबूत धारा है। हर जिले में संवाद, प्रदर्शनी और प्रेरक कार्यक्रम होंगे।” मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने भी अपने विचार साझा किए और स्वदेशी भावना को राष्ट्र के विकास से जोड़कर महत्वपूर्ण संदेश दिए।

कार्यक्रम का सुचारु संचालन नेहा गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन लक्ष्मण लोहिया द्वारा व्यक्त किया गया।0 स्वदेशी रथ यात्रा का रोमांचक नगर भ्रमण राजनांदगांव की सड़कों पर शुक्रवार को स्वदेशी का उत्साह चरम पर था।

रथ यात्रा निर्धारित मार्ग गुरुद्वारा चौक → महाकाल चौक → सिनेमा लाइन → आज़ाद चौक → हलवाई लाइन → भारत माता चौक → गंज लाइन → राम रसोई परिसर एवं बालाजी मंदिर (पुराना गंज चौक) से निकली। पूरे मार्ग में फूल वर्षा, ढोल-नगाड़े, बैंड बाजा, आदिवासी नृत्य दल, महिलाओं व युवाओं का उत्साहपूर्ण स्वागत ने यात्रा को भव्यता प्रदान की।0

यात्रा का व्यापक उद्देश्य कैट जिला अध्यक्ष राजू डागा ने कहा कि यह रथ यात्रा छत्तीसगढ़ में 27 नवंबर से 21 दिसंबर तक लगभग 2500 किलोमीटर का सफर तय करेगी और जन-जन में स्वदेशी चेतना जगाने का संदेश प्रसारित करेगी “स्वदेशी अपनाएँ – राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाएँ

स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा में संजय तेजवानी, अमित खंडेलवाल, संजय लड्ढा, अशोक पांडे, राजा मखीजा, मोना गोसाई, सुधा पवार, कांति मौर्य, गगन लड्डा आदि का विशेष सहयोग रहा