छत्तीसगढ़ नेपाली आमा समूह ने मनाए तीज महोत्सव भिलाई में

264

छत्तीसगढ़ नेपाली आमा समूह ने मनाए तीज महोत्सव भिलाई में

हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज का पर्व मनाया जाता है. इसे हम हरियाली तीज के नाम से भी जानते हैं

. हरियाली तीज के दिन सुहागिने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना के लिए रख सकती है. ये व्रत निर्जला होता है, साथ ही इस व्रत में शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन पड़ेगी. इस दिन के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ नेपाली आमा समूह ने भी बड़े जोरो से मनाया इस कार्यक्रम में महिलाएं सजती संवरती हैं, सोलाह श्रृंगार करती हैं. इस दिन सभी महिलाएं एक ही रंग के कपड़े पहनती है हाथों में मेंहदी लगाती है तीज के दिन इस सभी चीजों का विशेष महत्व होता है.

तीज के दिन महिलाएं पूजा पाठ के बाद लोकगीत गाती हैं, ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से देवों के देव महादेव और माता पार्वती बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. सावन में तीज पर झूला झूलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन महिलाएं झूला झूलकर बड़े हर्षोउल्लास के साथ ये त्योहार मनाती हैं, और सावन के मौसम का आनंद लेती है.

इस आयोजन में सभी छत्तीसगढ़ नेपाली आमा समूह की महिलाएं आकर संस्कृतिक कलाओं को प्रदर्शित की है छत्तीसगढ़ आमा नेपाली समूह की अध्यक्ष सरोज खत्री ने बताया कि इस समूह का मकसद है कि हम सब मिलकर सभी को साथ जोड़ने का काम कर रहे है हमारा समूह हमेशा लोगो के हित के लिए ही काम करती है हमारा समाज हमेशा जो कार्य जनता के हित मे हो वही कार्यो लेकर के जनता तक जाती है और आज सभी लोगो का प्यार पा रही है महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी

आज के इस कार्यक्रम में समूह के सभी महिलाएं नृत्य की गाने गाए साथ ही मिस तीज का कैट वाक कार्यक्रम कर सभी महिलाओं को पुरस्कृत की जिससे कि सभी महिलाएं खुश नजर आए

उपयुक्त यह जानकारी पत्रकार सौरभ ताम्रकार ने दी