संस्कारधानी राजनांदगांव में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म कॉलेज लाइफ कहानी मया के आज श्री कृष्णा टॉकीज भव्य रूप से आज रिलीज किया गया एक अलग ही लव स्टोरी अनोखा कहानी को लेकर दर्शन में उत्साह है लोगों को कहना है कि इसमें करियर और लव का अलग ही मिक्स देखने को मिला है इसकी स्टोरी बहुत ही शानदार है और दर्शकोंको पसंद आ रहा है
इस फिल्म के गाने बहुत ही अच्छे तरह से बनाई गई है जो दर्शकों को पसंद आ रही है टॉकीज से दर्शन गाने को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने कहा कि पैसा वसूल फिल्म है ऐसी फिल्म हमेशा ही बनना चाहिए कॉलेज लाइफ की बहुत ही शानदार यादें इस फिल्म में दिखाई गई है। इस फ़िल्म मे, समाज के उन मुद्दों पर प्रकाश डाला गया हैं जो हमारे कॉलेज के पढ़ने वाले युवक युवतियों को नई दिशा प्रदान की गई है
फिल्म को युवा निर्देशक हरिशंकर भार्गव ने किया हैं , फिल्म की प्रोड्यूसर अनूपा भार्गव , सह निर्माता , छायांकन व संपादन नवीन कश्यप, व कार्यकारी निर्माता भीषम देवांगन, पंकज जैन हैं वही गीत संगीत प्रफुल बेहरा कटक (मिलन स्टूडियो) से किया गया है फिल्म में मुख्य कलाकार की बात करे तो, टी आर भार्गव, और पूनम चंद्राकर हैं , अनिल हरिहारनो, हेमलता साहू, मन्नू , एच एस बी, मुकेश देवांगन, राकेश पांडे, उषा पांडे , पृथ्वी,सॉन्ग डी ओ पी, संजू कुमार साहू,मेक अप आर्टिस्ट, क्षमा देशमुख, जया पटेल ,विशेष सहयोग, हरिकेश्वर लाल वर्मा, राजेश कुंभलकर, सोहन साहू, रमेश देवांगन, युवराज साहू, प्रशांत वर्मा, प्रशांत कुशवाहा,पीतांबर देवांगन,वही फिल्म में स्वर, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सिंगर, सुनील सोनी, चंपा निषाद, तरुण देशमुख, ताहिर खान आदर्श जोशी, की सुमधुर आवाज हैं